Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसूर्य देव इस दिन वृश्चिक राशि में करेंगे प्रवेश, इन लोगों की...

सूर्य देव इस दिन वृश्चिक राशि में करेंगे प्रवेश, इन लोगों की चमकेगी किस्मत!


दीपक पाण्डेय/खरगोन. सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इससे सभी बारह राशियों पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 17 नवंबर 2023 को सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. यह राशि सूर्य की मित्र राशि कहलाती है. चलिए आपको बताते हैं कि सूर्य की राशि परिवर्तन से किस राशि के जातकों को अच्छा होने वाला है और किस राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.

इसके पहले यह जान लेते हैं कि फिलहाल किस राशि में कौन सा ग्रह विद्यमान है. ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश मोयदे बताते हैं कि मेष राशि में गुरु विराजमान है. कन्या राशि में शुक्र एवं केतु युक्ति करके बैठे हैं. वहीं शुक्र अपनी नीच राशि में बैठा हुआ है. वृश्चिक राशि में मंगल और बुध के साथ 17 नवंबर से सूर्य भी विराजमान होगा. धनु राशि में चंद्रमा है. कुंभ राशि में शनिदेव विराजमान है, जबकि मीन राशि में राहु कुंडली मार के बैठे हैं. वहीं सूर्य के राशि परिवर्तन से प्रत्येक राशि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे जानने के लिए नीचे दी गई राशिफल को जरूर पड़ें. यह राशिफल 17 नवंबर के बाद से लागू होगा.

ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश मोयदें द्वारा जारी राशिफल…

मेष : इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा. नई ऊर्जा के साथ काम कर पाएंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

वृषभ : अनावश्यक खर्च करने और व्यापार में पूंजी लगाने से बचे. दांपत्य जीवन में वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. अगले एक महीने तक कोई भी नया इन्वेसमेंट नहीं करें.

मिथुन : पिता या भाई को साथ लेकर जाएं तो रुका हुआ पैसा मिल सकता है. व्यापार में बड़ौतरी होगी. आने वाला समय लाभ दायक रहेगा.

कर्क : परिवार का सहयोग मिलेगा. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. महिलाओं के लिए यह काफी समय अच्छा है.

सिंह : नौकरी पेशा व व्यापार से जुड़े जातकों को अधिक मेहनत करना होगी. सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कन्या : धन की समस्या बनी रहेगी. महिलाओं के बहकावे में आकर व्यापार में पूंजी लगाने से बचे. बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

तुला : आर्थिक नुकसान हो सकता है. किसी कार्य को करने से पहले सोच समझ कर करें, भ्रमित हो सकते है. दूसरों से प्राप्त सलाह पर विचार करें फिर निर्णय ले.

वृश्चिक : नोकरी को लेकर यात्रा करना पड़ सकती है. परिवार में बन रहे विवाद से बचे. मन मुटाव हो सकते है.

धनु : प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए समय अनुकूल है. पुराने किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है.

मकर : स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. करियर में उन्नति के योग कम है. किसी पुराने विवाद का निराकरण होगा.

कुंभ : समय रहते काम पूरे कर लें. नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे. व्यापार में हानि हो सकती है.

मीन : स्वास्थ्य संबंधी समस्या बनी रहेगी. नए कार्यों को शुरू करने से पहले भविष्य के बारे सोचकर निर्णय लें, वर्तमान को देखकर नहीं. समय अनुकूल परंतु सावधान रहने की भी जरूरत है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments