Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalसेक्सटॉर्शन फ्रॉड: शख्स को आया WhatsApp वीडियो कॉल, दूसरी तरफ दिखी न्यूड...

सेक्सटॉर्शन फ्रॉड: शख्स को आया WhatsApp वीडियो कॉल, दूसरी तरफ दिखी न्यूड महिला और फिर एक…


मुंबई: अंधेरी के पश्चिमी उपनगर के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन मामले में अपने तीन लाख रुपये गंवा दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के रिपोर्ट के मुताबिक एक व्हाट्सप्प कॉल के बाद उसके नग्न फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी गई. ब्लैकमेलर ने शख्स के वीडियो हटाने के बदले में पैसे मांगे. एक अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित को ब्लैकमेलर को देने के लिए पैसे नहीं बचे तो उसने शनिवार को पुलिस से संपर्क से संपर्क किया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी में काम करने वाले शख्स को 22 फरवरी को व्हाट्सप्प पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें दूसरे तरफ से एक नंगी महिला दिखी लेकिन वीडियो कॉल में उसका चेहरा नहीं दिख रहा था लेकिन तुरंत उसने फोन काट दिया. अगले ही दिन एक दूसरे नंबर से कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसका एक नग्न वीडियो YouTube पर उपलब्ध है और उसे हटाने के लिए उसे 31,500 रुपये का भुगतान करना होगा. 

ये भी पढ़ें-  तू 15 बरस की, मैं 17 बरस का : बॉयफ्रेंड ने कहा – शाम को दिखाऊंगा ट्रेलर, गर्लफ्रैंड के घर फेंक दिया बम  

पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेलर यहीं नहीं रुका, उसने शख्स को दो और कॉल करके उसके दो और वीडियो डिलीट करने के एवज में 62,500 रुपये मांगे. उसके बाद पुनः ब्लैकमेलर ने शख्स को कॉल करके 1.51 लाख रुपये की मांग की. जब शख्स से ब्लैकमेलर ने 3.06 लाख रुपये ठग लिए, तब उसने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

Tags: Cyber Crime News, Maharashtra News, Mumbai crime, Sex Scandal



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments