
[ad_1]
मंडी. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हिमाचल प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले आपदा प्रभावित देवरी गांव का दौरा करने बाद मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अमेरिका से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क 35 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जोकि प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय है. अब अमेरिका का सेब सस्ता मिलेगा जबकि हिमाचल का सेब महंगा हो जाएगा. इससे यहां के सेब की खरीद भी कम हो जाएगी. प्रियंका ने केंद्र सरकार से इस शुल्क को दोबारा बढ़ाने की मांग उठाई है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में उनका घर है और वे यहां अपनों का दुख बांटने आई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रही है, लेकिन जो सड़कों, हाईवे और फोरलेन का नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई करना केंद्र सरकार दायित्व है. केंद्र सरकार भी प्रदेश को आर्थिक मदद मुहैया करवाए और इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में इस आपदा के कारण जिन लोगों के घर पूरी तरह से टूट गए हैं. उनके घर फिर से बनाने में प्रदेश सरकार अपने संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए पूरी मदद करेगी. जिन लोगों के घरों का नुकसान पहुंचा और जहां पर डंगे आदि लगाने की जरूरत है, वो कार्य भी सरकार द्वारा ही किया जाएगा. इस संदर्भ में प्रियंका गांधी और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की तरफ से निर्देश भी प्राप्त हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने भी मौके पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मौके पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी और भाजपा के अन्य नेता व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
.
Tags: Himachal pradesh, Priyanka gandhi, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 07:36 IST
[ad_2]
Source link