Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeSportsसेमीफाइनल मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट की भारतीय टीम को चेतावनी, कहा-...

सेमीफाइनल मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट की भारतीय टीम को चेतावनी, कहा- हम चुनौती से निपटने के लिए तैयार


Image Source : GETTY
भारत बनाम न्यूजीलैंड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच पर सभी की नजरें थी जो न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को कीवी टीम ने 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पूरी तरह से पक्की कर ली है। लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच खेल रही न्यूजीलैंड के अब 10 अंक होने के साथ उनका नेट रनरेट 0.743 का भी हो गया है। पाकिस्तान के लिए अब कीवी टीम को इस पोजीशन से हटाना नामुमकिन सा दिख रहा है। ऐसे में मेगा इवेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जाने की उम्मीद है। इस मैच को लेकर अब कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी भारतीय टीम के अब तक इस टूर्नामेंट में खेल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हम इस बार पूरी तरह से तैयार रहेंगे

श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के साथ सेमीफाइनल मुकबले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि टीम इंडिया काफी सकारात्मक क्रिकेट खेल रही है और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं। लेकिन हम इस बार उनके खिलाफ पूरी तैयारी के साथ खेलने उतरेंगे। मुझे लगता है कि ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता। हां, यह बहुत रोमांचक होगा। मेजबान देश के खिलाफ उतरना, एक ऐसी टीम जो जोश में है, अच्छा क्रिकेट खेल रही है- आप इससे बेहतर कहानी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

बता दें साल 2019 के वर्ल्ड कप में जब मैनचेस्टर के मैदान पर भारत का सेमीफाइनल में सामना न्यूजीलैंड से हुआ था तो उसमें कीवी टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिकॉर्ड भी काफी शानदार है।

भारतीय टीम ने लीग स्टेज में दी कीवी टीम को मात

टीम इंडिया का अब तक इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय टीम ने चार विकेट से मैच को अपने नाम किया था। वहीं इस मैच में बोल्ट बतौर गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे, जिसमें उन्होंने अपने 10 ओवरों में सिर्फ 60 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

IND vs AUS T20I : सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

ODI में नंबर 1 बनते ही गिल-सिराज ने रखी नई डिमांड, अब दुनिया पर करना है राज!

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments