
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर अगले सप्ताह 8 अक्टूबर से Big Billion Days Sale शुरू हो रही है। इससे पहले प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए एक नए प्रोग्राम Flipkart VIP की घोषणा की है। इस VIP एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ यूजर्स को कई अतिरिक्त फायदे दिए जाएंगे। बेहतर डिलिवरी टाइम से लेकर अतिरिक्त सेविंग जैसे बेनिफिट्स VIP बनने पर मिलेंगे।
Flipkart VIP प्रोग्राम काफी हद तक Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जैसा है और इसके साथ ग्राहकों को बेहतर शॉपिंग अनुभव दिया जाएगा। यूजर्स को चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए कई शहरों में सेम डे या फिर नेक्स्ट डे डिलिवरी ऑफर की जाएगी। यानी प्रोडक्ट ऑर्डर करने के बाद 48 घंटे के अंदर VIP सब्सक्राइबर्स को डिलिवरी मिल जाएगी। इसके अलावा Cleartrip प्लेटफॉर्म पर भी कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale की डील्स का हो गया खुलासा, इस कीमत पर मिलेंगे Realme Smartphones
ऐसे बन पाएंगे VIP प्रोग्राम का हिस्सा
अगर आप फ्लिपकार्ट से जमकर खरीददारी करते हैं और इसके VIP प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो एनु्अल सब्सक्रिप्शन के लिए 499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ऐसा करने की स्थिति में ढेरों अतिरिक्त फायदे मिलेंगे और सुपरकॉइन्स के साथ एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
हर खरीददारी पर 5 पर्सेंट सुपरकॉइन्स
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि VIP ग्राहकों को हर खरीददारी पर अधिकतम 300 तक 5 पर्सेंट सुपरकॉइन्स इकट्ठा करने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा 5 पर्सेंट अतिरिक्त सेविंग्स का फायदा भी ग्राहकों को सुपरकॉइन्स के जरिए मिलेगा। फिलहाल नया विकल्प ग्राहकों को केवल चार मेट्रो सिटीज- बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली NCR में दिया गया है।
Flipkart Sale के ऐड में अमिताभ बच्चन ने बोला झूठ? लगा यह गंभीर आरोप
प्लेटफॉर्म पर जमकर खरीददारी करने की स्थिति में Flipkart Plus और Flipkart Plus Premium यूजर्स बनने का विकल्प ग्राहकों को अब भी मिलता रहेगा। इसके लिए उन्हें अलग से कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, नया Flipkart VIP प्रोग्राम इससे बिल्कुल अलग है और खास सुविधाएं और बचत के विकल्प ऑफर करता है।
[ad_2]
Source link