ऐप पर पढ़ें
टेक ब्रैंड Tecno की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में बेहद अनोखे डिजाइन वाले बजट फोन Tecno Pova 5 Pro और Tecno Pova 5 लॉन्च किए गए थे और आज से इनकी सेल शुरू हो गई है। धांसू फीचर्स और शानदार डिजाइन वाले इन स्मार्टफोन्स को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है और इनपर चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। दोनों ही फोन्स के बैक पैनल पर ग्लास डिजाइन दिया गया है और सबसे हटकर इंटरफेस देखने को मिलता है।
Pova 5 Pro और Pova 5 की कीमत और ऑफर्स
Tecno Pova 5 Pro की कीमत भारतीय मार्केट में 14,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला इस प्रो मॉडल का टॉप वेरियंट 15,999 रुपये में मिल रहा है। वनीला मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।
नए मॉडल्स पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जिसके बाद इनकी कीमत 15,000 रुपये से कम हो जाएगी। छह महीने के लिए इन मॉडल्स को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी दिया गया है।
20 हजार रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G फोन, इन टॉप मॉडल्स पर मिल रही है छूट
Tecno Pova 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो फोन में 6य78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ दिया गया है और बैक पैनल पर Arc इंटरफेस मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4x रैम और 256GB स्टोरेज स्पेस मिलता है। फोन Android 13 पर आधारित HiOS 13.1 पर काम करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप और सामने 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी को 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला है।
बड़ा मौका! 10 हजार रुपये से कम में 12GB रैम वाला सैमसंग फोन, शानदार डील
Tecno Pova 5 के स्पेसिफिकेशंस
वनीला मॉडल में भी 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ मिलता है। यह फोन भी Android 13 पर आधारित HiOS 13.1 के साथ आता है। फोन में बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा मिलता है और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है और इसे 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।