Tecno ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में Tecno Pova 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। स्मार्टफोन आज से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन के एक यूनिक डिजाइन के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 8GB रैम है, जिसे मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ 13GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी और 50MP रियर कैमरा मिलता है। आप को जानकारी हैरानी होगी आप इस दमदार स्पेसिफिकेशन वाले फोन को मात्र 1349 रुपये में घर ला सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिर कैसे? चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
1349 रुपये में ऐसे खरीदें Tecno Pova 4
दरअसल, टेक्नो ने Tecno Pova 4 को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वैसे तो फोन की एमआरपी 14,499 रुपये है लेकिन ये 17 फीसदी छूट के साथ मात्र 11,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप इसे मामूली कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, फोन पर पूरे 10,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप Tecno Pova 4 पर अलग से 10,650 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत मात्र 1349 रुपये (₹11999 – ₹10650) रह जाएगी। है ना कमाल की डील? इसके अलावा फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनकी डिटेल्स आप अमेजन की ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
iPhone 13 पर स्पेशल ऑफर, 128GB मॉडल पर ₹30,000 की बचत; तुरंत लपक लो ये डील
जानिए Tecno Pova 4 में क्या है खास
Tecno Pova 4 में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला 90Hz एलसीडी डिस्प्ले पैनल है, जिसका साइड 6.82 इंच है। यह 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है और पंच-होल नॉच के अंदर फ्रंट सेल्फी शूटर को पैक करता है। स्मार्टफोन में वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन भी है, जिससे यूजर्स एचडी में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं।
पोवा सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो एक इंटीग्रेटेड माली G57 जीपीयू के साथ आता है। यह वही प्रोसेसर है जो रेडमी 11 प्राइम, पोको एम5, रियलमी 10 को पावर देता है। टेक्नो ने पोवा 4 को 8GB LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस किया है। यह HiOS 12 के साथ प्री-लोडेड आता है, जो Android 12 पर बेस्ड है।
₹11599 में खरीदें पूरे 33 हजार का 5G सैमसंग फोन; इसमें 108MP कैमरा, 12GB रैम
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश है। डिवाइस पर 50MP का प्राइमरी शूटर है जिसमें f/1.6 अपर्चर है। इसके अलावा, रियर में एक AI लेंस भी है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का लेंस और एलईडी फ्लैश है।
फोन 6000mAh बैटरी पैक करता है। यह टाइप-सी पोर्ट पर 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन क्रायोलाइट ब्लू और यूरेनोलिथ ग्रे कलर में आता है। फोन डीटीएस ऑडियो सपोर्ट के साथ एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप प्रदान करता है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी है। IPX2 रेटिंग की वजह से Tecno Pova 4 स्प्लैश-रेसिस्टेंट भी है।