Home Health सेहत का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है करी पत्ता, डेली डाइट में करें शामिल, ये बीमारियां होंगी दूर

सेहत का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है करी पत्ता, डेली डाइट में करें शामिल, ये बीमारियां होंगी दूर

0
सेहत का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है करी पत्ता, डेली डाइट में करें शामिल, ये बीमारियां होंगी दूर

[ad_1]

हाइलाइट्स

करी पत्ते का सेवन शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाकर दिल को हेल्दी रखने में सहायक होता है.
करी पत्ता खाने से शरीर में कैंसर होने की संभावना काफी कम हो जाती है.

Health Benefits of Curry Leaves For Health: करी पत्तों का इस्तेमाल आजकल काफी आम हो गया है. स्किन केयर से लेकर हेयर केयर में कई लोग करी पत्ता यूज करना पसंद करते हैं. मगर क्या आप हेल्थ केयर में करी पत्तों (Curry leaves) के फायदों से वाकिफ हैं. जी हां, करी पत्ते का सेवन सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. डेली डाइट में करी पत्ते को शामिल करके आप शरीर की कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं.

पोषक तत्वों से भरपूर करी पत्तों में औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं. जिसके चलते खाने में स्वाद का तड़का लगाने वाला करी पत्ता शरीर को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखने में भी सहायक होता है. तो आइए हम आपको हेल्थलाइन डॉट कॉम के अनुसार बताते हैं करी पत्तों के कुछ अनोखे फायदे, जिसकी मदद से आप खुद को फिट और हेल्दी रख सकते हैं.

दिल की सेहत रहेगी दुरुस्त
करी पत्ते का सेवन शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा कम करने में मददगार होता है. साथ ही करी पत्ता खाने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. जिससे आपको दिल की बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है और आपका हार्ट अच्छे से फंक्शन करता है.

ये भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करेगी यह हरी पत्तेदार सब्जी, पोषक तत्वों का है पावर हाउस, आज ही डाइट में करें शामिल

दूर रहेगा कैंसर
करी पत्ते को डाइट में शामिल करके आप कैंसर होने की संभावना को भी कम कर सकते हैं. करी पत्ते में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, गैलिक एसिड और एंटी-कैंसर गुण शरीर में कैंसर पैदा करने वाले सेल्स को आसानी से खत्म कर देते हैं. जिससे आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बच सकते हैं.

डायबिटीज में मददगार
करी पत्ते का सेवन डायबिटीज के मरीजों का भी हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है. नियमित रुप से करी पत्ता खाने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. साथ ही करी पत्ता किडनी को डैमेज होने से भी रोकता है.

ये भी पढ़ें: अचानक सिगरेट छोड़ना लंग कैंसर के संकेत! शरीर में 5 बदलाव हो सकते हैं इस घातक बीमारी के लक्षण, तत्काल करें निदान

दर्द से मिलेगी राहत
करी पत्ते में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व दर्द दूर करने में भी सहायक होते हैं. वहीं शरीर की सूजन से राहत पाने के लिए भी आप हर रोज करी पत्ते का सेवन कर सकते हैं.

गंभीर बीमारियों को कहें गुडबाय
करी पत्ते की मदद से आप शरीर की कई और गंभीर बीमारियों से भी लड़ सकते हैं. बता दें कि करी पत्ता खाने से दिमाग हेल्दी रहता है. जिससे आपको अलजाइमर जैसी भूलने की बीमारी होने का खतरा नहीं रहता है. साथ ही ट्यूबरक्लोसिस से निजात पाने के लिए भी करी पत्ते का सेवन बेस्ट हो सकता है.

Tags: Health News, Health tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link