
[ad_1]
हाइलाइट्स
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है गिलोय.
गिलोय का उपयोग जूस, पाउडर या कैप्सूल के रूप में किया जाता है.
गिलोय के सेवन से डाइजेशन सिस्टम सही रहता है.
Health Benefits of Giloy: गिलोय एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल इंडियन मेडिसिन में सदियों से किया जा रहा है. संस्कृत में गिलोय का अर्थ होता है अमृत. गिलोय को अमृत इसलिए कहा जाता है, क्योंकि सेहत के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है. गिलोय का तना सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसकी जड़ के भी बहुत से फायदे हैं. गिलोय का उपयोग जूस, पाउडर या कैप्सूल के रूप में किया जाता है. गिलोय का काढ़ा बनाकर भी पिया जाता है. यह इम्यूनिटी बूस्ट करता है.
हेल्थलाइन में छपी एक खबर के अनुसार, गिलोय का उपयोग कई सालों से इंडिया में मेडिसिन के रूप में किया जाता रहा है. यह इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करने और ब्लड शुगर लेवल को सही रखने जैसी कई समस्याओं में लाभदायक है. गिलोय का रोजाना सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आइए आज हम आपको गिलोय के फायदे बताते हैं.
1.डाइजेशन सही करे: गिलोय पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह डाइजेशन को सही कर कब्ज से राहत दिलाता है.
2. अस्थमा: अस्थमा के मरीजों के लिए गिलोय रामबाण है. गिलोय का इस्तेमाल अस्थमा में होने वाली समस्याएं जैसे चेस्ट टाइटनेस, सांस लेने में समस्या, खांसी आदि में किया जाता है. इस स्थिति में रोगी को गिलोय की जड़ को चबाने या गिलोय जूस को पीने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें- इन 4 बीमारियों के लिए जहर है पपीता, गर्भावस्था में भूलकर भी न करें सेवन, सेहत को पहुंचा सकता है भारी नुकसान
4. आर्थराइटिस: गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-अर्थरिटिस प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आर्थराइटिस का उपचार करने के और इसके लक्षणों को दूर करने में सहायक हैं. जोड़ों में दर्द के लिए गिलोय के तने के भाग को दूध के साथ उबाला जाता है और फिर इसका सेवन किया जाता है. इससे आर्थराइटिस में फायदा मिलेगा.
4. डायबिटीज: डायबिटीज के मरीजों के लिए गिलोय बेहद फायदेमंद है. गिलोय एक हायपोग्लाइसेमिक ड्रग की तरह काम करता है और डायबिटीज के उपचार में मदद कर सकता है. हाई ब्लड शुगर लेवल को कम करने के लिए इसका जूस पीने से लाभ होता है. इसके रोजाना सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ ही यह बुखार से भी छुटकारा दिलाता है.
ये भी पढ़ें- एनर्जी का पावर हाउस है केला, किडनी और हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद, 5 फायदे पढ़कर दंग रह जाएंगे आप
5. कोलेस्ट्रॉल में फायदेमंद: गिलोय कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. गिलोय में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्वस्थ लिपिड स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. गिलोय उच्च कोलेस्ट्रॉल के लिए जिम्मेदार विषाक्त पदार्थों को हटाकर शरीर में उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 11:34 IST
[ad_2]
Source link