Home Life Style सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बेस्ट है घी

सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बेस्ट है घी

0
सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बेस्ट है घी

[ad_1]

05

ऐसे बनाएं बॉडी स्क्रब: बॉडी की स्किन को सॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाने के लिए, आप घी का इस्तेमाल बॉडी स्क्रब की तरह भी कर सकते हैं. इसको तैयार करने के लिए एक चम्मच घी, एक छोटा चम्मच बेसन, दो चम्मच गाय का दूध या नारियल का दूध और एक चम्मच चीनी लेकर सबको एक साथ मिक्स कर लें. फिर इस पेस्ट को सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे स्किन पर स्क्रब करें और कुछ देर बाद शॉवर ले लें. (Image-Canva)

[ad_2]

Source link