Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैटेलाइट से जुड़ जाएगा आपका फोन, बिना इंटरनेट-नेटवर्क होगी कॉलिंग; केवल इन...

सैटेलाइट से जुड़ जाएगा आपका फोन, बिना इंटरनेट-नेटवर्क होगी कॉलिंग; केवल इन कंपनियों को मिलेगा नया फीचर


ऐप पर पढ़ें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने पिछले साल अपने आईफोन मॉडल्स में खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसे अब Qualcomm और MediaTek जैसे चिपमेकर्स ने भी अपने कंपोनेंट्स का हिस्सा बनाया है। क्वालकॉम ने बताया है कि इसके इसके Snapdragon Satellite फीचर का फायदा हाई-एंड और मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलेगा। इसी तरह MediaTek भी सस्ते डिवाइसेज में यह टेक्नोलॉजी देने पर काम कर रही है। 

पिछले सप्ताह आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 टेक इवेंट के दौरान कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने इन चिपसेट मेकर्स के साथ पार्टनरशिप की है और उनके स्मार्टफोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फायदा इस साल मिल सकता है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी का मतलब है कि यूजर्स इंटरनेट या सेल्युलर कनेक्टिविटी ना होने पर भी एकदूसरे से और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े रह सकेंगे। 

सीधे सैटेलाइट से जुड़ेगा आपका फोन, बिना सिम कार्ड लगाए भी होगी चैटिंग

क्या है सैटेलाइट-आधारित कनेक्टिविटी का मतलब?

सैटेलाइट-आधारित कम्युनिकेशन का फायदा यूजर्स को उन सुदूर क्षेत्रों में मिलेगा, जहां अन्य टेलिकम्युनिकेशन नेटवर्क्स मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में सेल्युलर ढांचा प्रभावित होने पर भी यूजर्स पूरी तरह डिस्कनेक्ट नहीं होंगे। क्वालकॉम ने बताया है कि इसके चिपसेट में यूजर्स को इसी साल नए फंक्शन का फायदा मिलने लगेगा, यानी कि दूसरी छमाही में सैटेलाइट से जुड़े फीचर वाले फोन मार्केट में आ सकते हैं। 

इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स में आएगा सैटेलाइट फीचर

क्वालकॉम ने उन पार्टनर कंपनियों की लिस्ट शेयर की है, जो अपने स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम चिपसेट के साथ इसके सैटेलाइट फीचर्स इस्तेमाल करेगी। इन कंपनियों की लिस्ट में Moto, Lenovo की ओनरशिप वाली Motorola, Nothing, Oppo, Vivo और Xiaomi जैसे नाम शामिल हैं। इन ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स में साल 2023 के आखिर तक नई क्षमता मिल सकती है। हालांकि, शुरुआत में नया सैटेलाइट फंक्शन अमेरिका और यूरोप के चुनिंदा मार्केट्स तक ही सीमित रह सकता है। 

रातभर चार्जिंग पर लगा देते हैं अपना फोन? ये 4 गलतियां करना पड़ेगा भारी

स्मार्टफोन्स ही नहीं कारों का हिस्सा भी बनेगी टेक्नोलॉजी

कंपनी ने बताया है कि नई टेक्नोलॉजी केवल स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं है और इसका विस्तार या इस्तेमाल कारों में भी किया जा सकता है। चिपमेकर ने बताया है कि Bullit और Motorola जैसे ब्रैंड्स अपने अन्य स्मार्ट सॉल्यूशंस में भी इसके इस्तेमाल की कोशिश कर रहे हैं। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग पहले ही अपनी Galaxy S23 सीरीज में यह फंक्शन दे चुकी है और इस साल Google Pixel 8 में भी यह फीचर देखने को मिल सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments