Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalसैफई में मेडिकल छात्रा की हत्‍या पर भड़का अखिलेश यादव का गुस्‍सा,...

सैफई में मेडिकल छात्रा की हत्‍या पर भड़का अखिलेश यादव का गुस्‍सा, न्‍यायिक जांच की मांग 


ऐप पर पढ़ें

सैफई में पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्‍या को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था पर तल्‍ख टिप्‍पणी की। अखिलेश ने एक्‍स पर लिखा कि बीजेपी की सरकार नारी का न मान बचा पा रही है और न उसकी जान। अखिलेश ने सैफई की छात्रा की हत्‍या की न्‍यायिक जांच की मांग की है। 

बता दें कि सैफई यूनिवर्सिटी के पैरा मेडिकल कालेज में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा की हत्या हुई है। छात्रा का शव इटावा-सैफई हाई-वे पर मिला। डिवाइडर किनारे रक्तरंजित शव मिला तो हड़कंप मच गया। छात्रा की शिनाख्‍त में घंटों ल4ग गए।  घटना की सूचना पर पैरामेडिकल छात्र जुट गए और ट्रॉमा सेंटर का घेराव शुरू कर दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो एक्‍स पर शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने एक्‍स पर एक के बाद एक दो पोस्‍ट किए। उन्‍होंने लिखा, ‘ उत्तर प्रदेश में जंगलराज, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फेल, नहीं चाहिए भाजपा।’ 

यह भी पढ़ें: सैफई में मेडिकल छात्रा की हत्‍या कर सड़क किनारे फेंकी लाश, छात्रों ने ट्रामा सेंटर घेरा  

अपनी दूसरी पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा- ‘सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण। इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान।’ 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments