Home Entertainment सैफ अली खान ने Christmas पर बजाया शानदार गिटार, करीना ने VIDEO शेयर कर बांटी खुशियां, जेह की मिली झलक

सैफ अली खान ने Christmas पर बजाया शानदार गिटार, करीना ने VIDEO शेयर कर बांटी खुशियां, जेह की मिली झलक

0
सैफ अली खान ने Christmas पर बजाया शानदार गिटार, करीना ने VIDEO शेयर कर बांटी खुशियां, जेह की मिली झलक

[ad_1]

नई दिल्ली: करीना कपूर (Kareena Kapoor), कुणाल कपूर के घर क्रिसमस पर फैमिली लंच में शामिल नहीं हुईं. वे ‘बेस्ट फ्रेंड्स’ के साथ मस्ती करती रहीं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का गिटार बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, सैफ सफेद कुर्ता-पायजामा सेट में डैशिंग लग रहे हैं. उन्होंने शॉल और चश्मे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वीडियो के आखिर में, जेह वीडियो में नजर आता है. वे गुलाबी नाइट सूट में क्यूट लग रहे हैं. वे सैफ की ओर बढ़ते हैं और उन्हें ‘बाबा’ कहते हैं.

वीडियो को साझा करते हुए, करीना कपूर ने कैप्शन दिया, ‘क्रिसमस मनाने का सबसे अच्छा तरीका… अपने प्यार को गिटार बजाते हुए देखना और अपने बच्चों और सबसे अच्छे दोस्तों के साथ होना. सभी को प्यार, रोशनी और संगीत की सौगात मिले. सभी को मैरी क्रिसमस.’ पोस्ट पर सैफ की बहन सबा अली खान ने कमेंट किया, ‘मेरी क्रिसमस भाई, भाभी और बच्चों.’

Tags: Kareena kapoor, Saif ali khan



[ad_2]

Source link