Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैमसंग का तोहफा: एकदम नए हुए ये पुराने फोन, मिला Android 13;...

सैमसंग का तोहफा: एकदम नए हुए ये पुराने फोन, मिला Android 13; देखें लिस्ट


ऐप पर पढ़ें

Samsung ने अपने चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है। ब्रांड के दो पुराने स्मार्टफोन एकदम नए होने वाले हैं। दरअसल, कंपनी के Samsung Galaxy A23 और Galaxy A04s को क्रमशः US और पनामा में Android 13 पर बेस्ड One UI 5.0 अपडेट मिल रहा है। दोनों हैंडसेट पर अपडेट नए फीचर्स जैसे कस्टमाइजेशन अपग्रेड, परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट और बहुत कुछ लाता है। इसके अलावा, वन यूआई 5.0 अपडेट क्रमशः गैलेक्सी A23 और गैलेक्सी A04s के लिए फर्मवेयर वर्जन A236U1UEU1BVL1 और A047MUBU1BVK5 पर नवंबर 2022 सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। दोनों हैंडसेट को आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 12 के साथ लॉन्च किया गया था और यह उनका पहला बड़ा Android OS अपडेट है।

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, वन यूआई 5.0 अपडेट शुरुआत में यूएस में सैमसंग गैलेक्सी A23 5G के कैरियर-अनलॉक यूनिट्स के लिए जारी किया जा रहा है। अपडेट एटी एंड टी, क्रिकेट, कॉमकास्ट, ब्लूग्रास सेल्युलर, सेल्युलर साउथ, सी-स्पायर और यूएस सेल्युलर सहित लगभग सभी कैरियर नेटवर्क के लिए उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी A23 के लिए स्टेबल एंड्रॉइड 13 अपडेट कथित तौर पर फर्मवेयर वर्जन A236U1UEU1BVL1 और नवंबर 2022 सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।

न्यू ईयर पर हो गया जुगाड़, फ्री में लें Disney+ Hotstar और Amazon Prime का मजा

दूसरी ओर, A04s पर एंड्रॉइड 13 बेस्ड Samsung One UI 5.0 अपडेट वर्तमान में पनामा में जारी किया जा रहा है और बहुत जल्द अन्य देशों में आने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी A04s के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट नवंबर 2022 सिक्योरिटी पैच और फर्मवेयर वर्जन A047MUBU1BVK5 के साथ आता है। फोन को सैमसंग के तिमाही अपडेट शेड्यूल में भी लिस्ट किया गया है और इसलिए इसे 2023 की पहली तिमाही में अगला सिक्योरिटी पैच मिलेगा।

यूजर्स अपने गैलेक्सी A23 या गैलेक्सी A04s हैंडसेट पर सेटिंग ऐप में जाकर अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर सॉफ़्टवेयर अपडेट -> डाउनलोड और इंस्टॉल करें* पर क्लिक कर सकते हैं।

नए साल में खत्म नहीं होगा डेटा, रोज मिलेगा 2GB; साथ में 365 दिन वैलिडिटी और फ्री कॉल्स भी

Samsung Galaxy A23 5G को इस साल अगस्त में  One UI 4.1 के साथ लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल के एलईडी क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी A04s ने सितंबर में शुरुआत की, जिसे एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड One UI Core 4.1 के साथ लॉन्च किया गया था।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments