कब होगी लॉन्चिंग?
सैमसंग की नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को इस बार साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च इवेंट को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट नाम दिया गया है। फोन को 26 जुलाई को साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में लॉन्च किया जाएगा।
कहां होगी बिक्री?
इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग के लिए आपको 1,999 रुपये देने होंगे। फोन को सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा। फोन को प्री-आर्डर करने पर 5,000 रुपये तक के फायदे का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। गैलेक्सी जेड 5 में 7.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी जा सकती है। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। फोन में एक दूसरी 6.2 इंच की डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। पावर बैकअप के लिए 4,400 mAh की बैटरी दी जाएगी। सैमसंग गैलेकीस जेड फ्लिप 5 में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में बाहर की तरह 3.4 इंच की दूसरी डिस्प्ले दी जाएगी।