Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैमसंग के बाद अब iPhone यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, सरकार ने...

सैमसंग के बाद अब iPhone यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग के बाद अब Apple के डिवाइस यूज करने वाले यूजर्स के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। CERT-In (कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया) ने शुक्रवार को कहा कि उसे ऐपल के प्रोडक्ट्स में कई खतरे मिले हैं। इनसे यूजर्स के डेटा की सेफ्टी हैकर्स के निशाने पर आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार ये हैकर इनसे ऐपल डिवाइस में वायरस वाले कोड को रन कराने के साथ ही सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन्स को भी बाइपास कर सकते हैं। इसके अलावा इनसे हैकर यूजर्स के डिवाइस में डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) भी चालू कर सकते हैं। 

इन ऐपल प्रोडक्ट्स पर खतरा

CERT-In के अनुसार यह खतरा iOS, Apple Watch OS, iPadOS और 17.2 वर्जन के ऊपर वाले ऐपल सफारी के यूजर्स की परेशानी बढ़ा सकता है। CERT-In ने इस खतरे को ‘हाई’ कैटिगरी में रखा है। यह सिक्योरिटी एडवाइजरी सैमसंग यूजर्स को दी गई वॉर्निंग के महज 48 घंटे बाद आई है। 

सैमसंग के प्रीमियम फोन भी नहीं सेफ

CERT-In ने सैमसंग यूजर्स को दी गई चेतावनी में कहा था कि ऐंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर चलने वाले फोन की सिक्योरिटी गंभीर खतरे में है। इसमें सैमसंग के प्रीमियम फोन गैलेक्सी एस 23 का भी नाम है क्योंकि यह ऐंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है।

जियो ने कराई करोड़ों यूजर्स की मौज, 1 साल तक OTT और TV फ्री, कॉलिंग भी

सैमसंग के डिवाइसेज के लिए जारी की गई वॉर्निंग में कहा गया है कि हैकर आसानी से ऐंड्रॉयड 11, 12, 13 और 14 पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स के डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं। CERT-In ने अपनी जांच में पाया कि हैकर बड़ी आसानी से सैमसंग के Knox फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलाना फोन का फेशियल रिकॉग्निशन फीचर को भी चकमा देना हैकर्स के लिए बाएं हाथ का खेल है। 

सैमसंग का सबसे बड़ा क्रिसमस गिफ्ट, आधे दाम में आपका होगा फोल्डेबल फोन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments