Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैमसंग दे रहा Galaxy Z Fold4 या Galaxy Z Flip4 जीतने का...

सैमसंग दे रहा Galaxy Z Fold4 या Galaxy Z Flip4 जीतने का मौका, CP में खोला उत्तर भारत का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर


सैमसंग इंडिया ने उत्तर भारत, दिल्ली, कनॉट प्लेस में अपना सबसे बड़ा प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर खोला है। यहां पर उपभोक्ताओं को सैमसंग के सभी प्रोडक्ट एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे। इन प्रोडक्ट्स में कनेक्टेड लिविंग, ऑडियो, गेमिंग, स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स, स्मार्ट थिंग्स के साथ मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के एक्सपीरियंस जोन हैं।

Galaxy Z Fold4 या Galaxy Z Flip4 जीतने का मौका

स्टोर ओपनिंग के साथ सैमसंग ने कुछ ऑफर्स भी निकाले हैं। इस स्टोर पर पहले 500 खरीददारों में से 5 लकी उपभोक्ताओं को Galaxy Z Fold4 या Galaxy Z Flip4 जीतने का मौका मिलेगा। वहीं, पहले 200 खरीदार जो 10,000 रुपये से ज्यादा की खरीददारी करेंगे, उन्हें हर खरीद के साथ गिफ्ट्स मिलेंगे।

Galaxy Buds2- 2,999 रुपये में

जो उपभोक्ता स्टोर में पहले दो दिन यानी जनवरी 28-29 को खरीददारी करेंगे, वो 10 प्रतिशत के अतिरिक्त कैशबैक का लाभ उठा सकते है। यह कैशबैक गैलेक्सी स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, टीवी और डिजिटल एप्लाइंसेज पर मिलेग। इसी के साथ 30 जनवरी से 4 फरवरी तक पूरे सैमसंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर 2X लॉयल्टी पॉइंट्स मिलेंगे। चुनिंदा गैलेक्सी डिवाइसेज की 9 फरवरी से 15 फरवरी के बीच खरीद पर Galaxy Buds2 को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है।

बता दें, सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग ओपेरा हाउस, बैंगलुरु को रिवैंप किया है। सैमसंग ओपेरा हाउस में सैमसंग के पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम को एक्सपीरियंस किया जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments