Galaxy Z Fold4 या Galaxy Z Flip4 जीतने का मौका
स्टोर ओपनिंग के साथ सैमसंग ने कुछ ऑफर्स भी निकाले हैं। इस स्टोर पर पहले 500 खरीददारों में से 5 लकी उपभोक्ताओं को Galaxy Z Fold4 या Galaxy Z Flip4 जीतने का मौका मिलेगा। वहीं, पहले 200 खरीदार जो 10,000 रुपये से ज्यादा की खरीददारी करेंगे, उन्हें हर खरीद के साथ गिफ्ट्स मिलेंगे।
Galaxy Buds2- 2,999 रुपये में
जो उपभोक्ता स्टोर में पहले दो दिन यानी जनवरी 28-29 को खरीददारी करेंगे, वो 10 प्रतिशत के अतिरिक्त कैशबैक का लाभ उठा सकते है। यह कैशबैक गैलेक्सी स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, टीवी और डिजिटल एप्लाइंसेज पर मिलेग। इसी के साथ 30 जनवरी से 4 फरवरी तक पूरे सैमसंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर 2X लॉयल्टी पॉइंट्स मिलेंगे। चुनिंदा गैलेक्सी डिवाइसेज की 9 फरवरी से 15 फरवरी के बीच खरीद पर Galaxy Buds2 को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है।
बता दें, सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग ओपेरा हाउस, बैंगलुरु को रिवैंप किया है। सैमसंग ओपेरा हाउस में सैमसंग के पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम को एक्सपीरियंस किया जा सकता है।