Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैमसंग, रेडमी और इनफिनिक्स के बाद रियलमी भी ला रही नोट सीरीज!...

सैमसंग, रेडमी और इनफिनिक्स के बाद रियलमी भी ला रही नोट सीरीज! डिटेल्स लीक


Image Source : REALME
रियलमी जल्द नोट सीरीज में पहला फोन लॉन्च कर सकती है।

Realme ने रेडमी को टक्कर देने के लिए तगड़ी प्लानिंग की है। जल्द ही, चीनी ब्रांड अपने पोर्टफोलियो में ‘नोट’ सीरीज जोड़ने वाला है। इस सीरीज में Realme Note 50 के तौर पर पहला स्मार्टफोन पेश किया जा सकता है। हालांकि, ब्रांड की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस नई स्मार्टफोन सीरीज के पहले फोन को NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। हालांकि लिस्टिंग में इस फोन का कोई फीचर सामने नहीं आया है। रियलमी नोट 50 को NBTC पर मॉडल नंबर RMX3834 के नाम से लिस्ट किया गया है। इससे पहले इस मॉडल नंबर के साथ रियलमी के स्मार्टफोन को यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) पर भी नवंबर में देखा जा चुका है।

रेडमी के नोट सीरीज को चुनौती

Realme Note सीरीज को भी बजट रेंज में पेश किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन सीरीज कंपनी के नंबर सीरीज और C सीरीज के बीच में आ सकती है। रेडमी की नोट सीरीज पिछले कई साल से भारतीय यूजर्स की पसंद बनी हुई है। ऐसे में रियलमी की नोट सीरीज की कीमत को बजट फ्रेंडली रखा जा सकता है।

रियलमी इसके अलावा कल शाम 7:30 बजे बड़ी घोषणा कर सकती है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रियलमी कल यानी 3 जनवरी को Realme 12 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। वहीं, कंपनी ने हिंट दिया है कि वो अपना स्लोगन बदलने वाली है।





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments