ऐप पर पढ़ें
सैमसंग ने पिछले साल अप्रैल में टी7 शील्ड एसएसडी लॉन्च किया था। यह भारत में 1TB और 2TB स्टोरेज साइज में उपलब्ध था। अब दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने डिवाइस के हाई स्टोरेज वेरिएंट की घोषणा की है। सैमसंग टी7 शील्ड पोर्टेबल एसएसडी अब 4TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। ज्यादा स्टोरेज के अलावा एसएसडी में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, नए डिवाइस में अन्य स्टोरेज वेरिएंट की तरह ही फीचर और स्पेसिफिकेशन हैं।
सैमसंग टी7 शील्ड पोर्टेबल एसएसडी में क्या है खास
सैमसंग टी7 शील्ड पोर्टेबल एसएसडी में रग्ड एक्सटर्नल बनावट है, जो वॉटर, डस्ट और शॉक रेजिस्टेंट है। यह IP65 सर्टिफाइड है और हमेशा चलते रहने वाले लोगों के लिए बढ़िया है। स्टोरेज डिवाइस एक क्रेडिट कार्ड या एटीएम के आकार का है और इसका वजन सिर्फ 98 ग्राम है।
खुशखबरी: भारत में मात्र ₹21999 होगी OnePlus के नए 5G फोन की कीमत! मिलेगा 108MP कैमरा
सैमसंग टी7 शील्ड एसएसडी में हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें, गेम, 4K और 8K वीडियो आदि स्टोर करने के लिए 4TB की स्टोरेज क्षमता है। यह 1TB और 2TB ऑप्शनों में भी उपलब्ध है। डिवाइस में क्रमशः 1,050 और 1,000 एमबी प्रति सेकंड तक रीड और राइट स्पीड है। 5GB के 4K क्वालिटी वाले वीडियो के लिए लैपटॉप डाउनलोड समय को घटाकर केवल 8 सेकंड करने का दावा किया गया है। इसे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव की तुलना में 9.5 गुना तेज कहा जा रहा है। सैमसंग T7 में 256-बिट AES के साथ-साथ हार्डवेयर एन्क्रिप्शन भी है, ताकि डिवाइस खो जाने पर भी उपभोक्ता डेटा की सुरक्षा की जा सके। सैमसंग मैजिशियन सॉफ्टवेयर है जो यूजर्स को आसानी से ड्राइव का मैनेज करने देता है।
इसे कहते हैं जलवा: 32 करोड़ लोगों ने खरीद डाले ये फोन, पिछले 3 महीने में बिके 2 करोड़ यूनिट
कीमत और उपलब्धता
सैमसंग टी7 शील्ड पोर्टेबल एसएसडी की 3 साल की वारंटी है और यह नीले, ग्रे और लाल कलर्स में उपलब्ध है। 4TB वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच है और इसे ब्रांड के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, अमेजन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से खरीदा जा सकता है।