ऐप पर पढ़ें
Samsung ने आधिकारिक तौर पर मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2024 में अपनी Galaxy Ring स्मार्ट रिंग का खुलासा कर दिया है। यह एक हेल्थ-ट्रैकिंग स्मार्ट रिंग जो इस साल के अंत में लॉन्च होने के बाद नींद, हार्ट रेट, सांस और बहुत कुछ की निगरानी करेगी। यह रिंग उभरते हुए स्मार्ट रिंग बाजार में सैमसंग की पहली रिंग है और इसका लक्ष्य गैलेक्सी वॉच सीरीज की तरह अपने मौजूदा वियरेबल्स को कॉम्पिट करना है। सैमसंग का कहना है कि उसने अपने सभी इनोवेशन को सबसे छोटे रूप में पेश किया है, जिसे कोई भी 24/7 पहन सकता है।
2 करोड़ लोगों ने खरीदा Samsung का ये जबरा 5G फोन, अभी मिल रहा ₹15000 का, फीचर्स में सबका बाप
सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग को तीन रंगों – प्लैटिनम सिल्वर, सिरेमिक ब्लैक और गोल्ड में आता है। द वर्ज के अनुसार, यह 5 से 13 साइज में आएगा, बैंड के अंदर S से XL साइज़ मार्क होगा। रिंग में एक छोटी बैटरी है: रिंग के सबसे छोटे साइज में 14.5mAh की बैटरी है और सबसे बड़े साइज में 21.5mAh तक की बैटरी है।
अभी बस सैमसंग स्मार्टफोन्स के साथ पेयर की जा सकेगी
गैलेक्सी रिंग गैलेक्सी वॉच डिवाइस सहित मौजूदा सैमसंग हेल्थ इकोसिस्टम के साथ पेयर की जा सकेगी। हालांकि गैलेक्सी रिंग की सटीक कीमत अभी सामने नहीं आई है, ये रिंग इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है। शुरुआत में, गैलेक्सी रिंग विशेष रूप से सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ पेयर की जा सकेगी। लेकिन भविष्य में ये रिंग Android और iOS डिवाइस के साथ भी कनेक्ट हो जाएगी।
छुपा रुस्तम निकला Redmi: चुपचाप कम की 50MP कैमरा वाले अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत