Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeBusinessसोना-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, GST समेत ₹56000 के पार गोल्ड...

सोना-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, GST समेत ₹56000 के पार गोल्ड का भाव


ऐप पर पढ़ें

Gold Price 2 Jan 2023 December: सर्राफा बाजार में आज सोना शुक्रवार के बंद भाव से 246 रुपये महंगा होकर 55113 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 435 रुपये महंगी होकर 68527 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1141 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 7481 रुपये ही सस्ती है।

यह भी पढ़ें: ₹62000 तक पहुंच सकता है सोने का भाव, चांदी पहुंचेगी ₹90000 के स्तर पर

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 56766 रुपये है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 56538 रुपये है। आज यह 54892 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 62192 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 65500 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।


बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 50454 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 51998 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 63500 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 41335 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 42575 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 54800 रुपये पड़ेगा।वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 32241 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 33208 रुपये पर पहुंच जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments