Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeBusinessसोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट में 1241 रुपये की तगड़ी गिरावट,...

सोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट में 1241 रुपये की तगड़ी गिरावट, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट भाव


ऐप पर पढ़ें

Gold Silver Price: शादी के सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोना और चांदी के रेट में मंगलवार को तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, विदेशी बाजारों में मेटल्स की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 473 रुपये टूटकर 53,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

चांदी के रेट में तगड़ी गिरावट

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 1,241 रुपये के नुकसान से 65,878 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,770.75 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी नुकसान के साथ 22.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

5 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, महीनेभर में ही ₹15 से बढ़कर 32 रुपये पर गया स्टॉक

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ”उम्मीद से बेहतर अमेरिका के सेवा क्षेत्र के आंकड़ों से फेडरल रिजर्व पर ब्याज दरों को ऊंचा रखने का दबाव बढ़ा है। इससे पीली धातु में गिरावट आई।” 

     



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments