नई दिल्ली. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सीने में इंफेक्शन (Chest Infection) की शिकायत के बाद कल शाम दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल ने कहा है कि वह कुछ समय से सीने में इंफेक्शन की शिकायत कर रही थीं और उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की उम्र 76 साल है और वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद हैं. हाल ही में मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल होने के अलावा वह श्रीनगर की यात्रा से कुछ दिनों पहले ही वापस आईं थीं.
इस साल यह तीसरी बार है, जब सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जनवरी में उन्हें वायरल बुखार और चेस्ट में इंफेक्शन के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मार्च में ब्रोंकाइटिस और बुखार के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी ने फरवरी में अपने बयान से राजनीति से रिटायर होने की अटकलों को भी हवा दे दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह खुश हैं कि उनकी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है.
.
Tags: Congress, Sir Ganga Ram Hospital, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 13:09 IST