Home Life Style सोने से पहले जप लें ये शक्तिशाली मंत्र को, हर समस्या से मिल जाएगा छुटकारा, बदल जाएगी जिंदगी

सोने से पहले जप लें ये शक्तिशाली मंत्र को, हर समस्या से मिल जाएगा छुटकारा, बदल जाएगी जिंदगी

0
सोने से पहले जप लें ये शक्तिशाली मंत्र को, हर समस्या से मिल जाएगा छुटकारा, बदल जाएगी जिंदगी

[ad_1]

हाइलाइट्स

सोने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करने से बुरे सपने से निजात मिलती है.
गायत्री मंत्र का जाप करने से आपको चैन की और गहरी नींद आ सकती है.

Chant Powerful Mantra Before Sleeping : हिंदू धर्म में मंत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इन मंत्रों का जाप प्राचीन काल से ही चला आ रहा है. इन सभी मंत्रों का अपना अपना विशेष महत्व है. इन्हीं में से एक है गायत्री मंत्र, कहा जाता है कि गायत्री मंत्र महामंत्रों में से एक है. अगर आप इस मंत्र का रोज जाप करते हैं तो आपके जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं. कई तरह की समस्याओं से यह मंत्र हमें लाभ दिला सकता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि अगर गायत्री मंत्र का जाप सोन से पहले करें तो इसके चमत्मकारिक फायदे हो सकते हैं. गायत्री मंत्र का जाप भर करने से आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकरार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि सोने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करने के क्या फायदे हैं.

कौन सा मंत्र है गायत्री मंत्र
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥
इस मंत्री को गायत्री मंत्र के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें – सपने में दिखते हैं खाली बर्तन? समझ लें आने वाला है शुभ समय, जानें इन 3 सपनों का अर्थ

कौन सी समस्याएं दूर होती हैं
सोने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करने से बुरे सपने से निजात मिलती है. इससे आपको चैन की और गहरी नींद आ सकती है, जिससे आप तरोताजा महसूस करेंगे. अगर आप अच्छी नींद लेंगे तो आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी क्योंकि नींद का संबंध आपकी हेल्थ से होता है.

दूर होगी नकारात्मकता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप रात में सोने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करते हैं तो निगेटिव एनर्जी आपके पास नहीं आएगी.

तनाव और क्रोध से मुक्ति के लिए
रात में गायत्री मंत्र का जाप करने से तनाव से मुक्ति मिलती है. जिससे इंसान का क्रोध कम होता है. गायत्री मंत्र कई तरह के डर को दूर करता है. इस मंत्र का जाप आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है.

एकाग्रता के लिए
अगर विद्यार्थी गायत्री मंत्र का जाप करते हैं तो उनकी एकाग्रता बढ़ती है और उनका मन पढ़ाई में लगता है.

यह भी पढ़ें – घर में लगा रखी है उल्लू की तस्वीर? जान लें इससे जुड़े शुभ-अशुभ संकेत, क्या कहता है वास्तु शास्त्र

गायत्री मंत्र जाप के नियम
गायत्री मंत्र हमेशा गुरु के मार्गदर्शन में करना शुभ माना गया है.
सबसे पहले शरीर के साथ मन को भी शुद्ध करें.
स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
अब कुशा के आसन पर बैठकर इस मंत्र का जाप करें.
गायत्री मंत्र जाप के लिए तुलसी या चन्दन की माला का प्रयोग करें.
गायत्री मंत्र का जाप ब्रह्म मुहूर्त में करना सबसे शुभ होता है.
ब्रह्म मुहूर्त में इसका जाप कर रहे हैं तो पूर्व दिशा की ओर मुख करें.
अगर शाम के समय गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं तो पश्चिम दिशा में मुख करके जाप करें.
इसके अलावा आप गायत्री मंत्र का मानसिक जाप किसी भी समय कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Gayatri mantra, Religion

[ad_2]

Source link