परमजीत कुमार, देवघर. सावन का महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय माना जाता है. इस माह के सोमवार की पूजा का खास महत्व है. 17 जुलाई को सावन की दूसरी सोमवारी पड़ रही है. इस दिन भक्त राशि के अनुसार भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करें. इससे बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. आइए देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल से जानते हैं कि इस सोमवारी को राशि के अनुसार भगवान भोलेनाथ पर क्या अर्पण कर पूजा करनी चाहिए?
मेष राशिः इस राशि के जातक भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र और चंदन अर्पित करें. इसके साथ ही जल में गुड़ मिलाकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करें. ॐ शिवाय नमः का जाप करें. सारी समस्या दूर हो जायेगी.
वृष राशिः इस राशि के जातक भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग के ऊपर गाय का दूध, दही और सफेद फूल अर्पण करें. साथ ही शिवलिंग पर गन्ने का रस से अभिषेक करें. ॐ विरूपाक्षाय नम: मंत्र का जाप करें. मनचाहा फल की प्राप्ति होगी.
मिथुन राशिः इस राशि के जातक सोमवार को भगवान शिव के ऊपर भांग, धतूरा, और ध्रुवा अर्पण करें. वहीं शिवलिंग के ऊपर गन्ने के रस से अभिषेक करें. साथ ही ॐ पशुपतये नम: का 108 बार जाप करना चाहिए. समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
कर्क राशिः इस राशि के जातक भगवान शिव के ऊपर गाय का दूध, दही और सफेद फूल अर्पण करें. साथ ही दही से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें. ॐ त्र्यम्बकाय नम: मंत्र का एक माला जाप करें.
सिंह राशिः इस राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर मंदार का फूल अर्पण करें. साथ ही गेहूं भी चढ़ाएं. सोमवार के दिन जल में गुड़ मिलाकर भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. इस दिन ॐ ईशानाय नम: मंत्र का जाप करें. हमेशा आरोग्य रहेंगे.
कन्या राशिः इस राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर भांग, धतूरा और बेलपत्र अर्पण करें. इस दिन गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर. साथ ही ॐ नमः शिवाय का जाप करें. करियर मे तरक्की मिलेगी.
तुला राशिः इस राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर चंदन अर्पण करें और उसे माथे के तिलक पर लगाएं. उस दिन जल मे इत्र मिलाकर अभिषेक करें. साथ ही ॐ महेश्वराय नम: मंत्र का जाप करें. आय में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशिः इस राशि के जातक सोमवार को शिवलिंग के ऊपर लाल गुलाब या लाल कनेर का फूल भगवान शिव को अर्पण करें. इस दिन शिवलिंग के ऊपर पंचामृत से अभिषेक करें. इसके साथ ही इस दिन ॐ कपर्दिने नम: मंत्र का जाप करें. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
धनु राशिः इस राशि के जातक सोमवार को शिवलिंग के ऊपर पीला चंदन या फिर पीला फूल चढ़ाएं. इस दिन जल में पीला चंदन मिलाकर अभिषेक करें. इसके साथ ही इस दिन ॐ विरूपाक्षाय नम: मंत्र का जाप करने से विवाह की बाधा दूर होती है.
मकर राशिः इस राशि के जातक सोमवार को शिवलिंग के ऊपर नीला फूल हिसाब शमी पत्ता जरुर चढ़ाएं. शिवलिंग के ऊपर जल में काला तिल डालकर अभिषेक करें. साथ ही इस दिन ॐ भैरवाय नम: मंत्र का जाप करें. समस्याएं दूर होंगी.
कुंभ राशिः इस राशि के जातक शिवलिंग के ऊपर भांग, धतूरा और राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पण करें. इस दिन जल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. साथ ही इस दिन ॐ नमः शिवाय का जाप करें.
मीन राशिः इस राशि के जातक सोमवार को शिवलिंग के ऊपर केसर ओर पीली सरसों का अर्पण करें. इस दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव के ऊपर अभिषेक करें. साथ ही इस दिन ओ ॐ अघोराय नमः का जाप करें. सब शुभ होगा.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 14:46 IST