नई दिल्ली (UP Board Paper Leak). यूपी बोर्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान और गणित पेपर लीक मामला सुर्खियों में है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर काफी सतर्कता बरती जा रही थी. ऐसे में यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले ने हर किसी को परेशान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कल यानी 29 फरवरी, 2024 को यूपी बोर्ड 12वीं जीव विज्ञान और गणित विषयों की परीक्षा थी.
यूपी बोर्ड पेपर लीक के साथ ही लोगों को 18 फरवरी, 2024 की याद भी ताजा हो गई (UP Police Exam 2024). 18 फरवरी को प्रदेश में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. यूपी पुलिस पेपर लीक व नकल के मामले सामने आने पर परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है (UP Police Paper Leak). अब यूपी पुलिस परीक्षा अगले 6 महीने में होनी प्रस्तावित है. तब तक समझिए यूपी बोर्ड 12वीं पेपर लीक का पूरा मामला (UP Board 12th Paper Leak).
UP Board Paper Leak: पूरे प्रदेश में मची खलबली
29 फरवरी, 2024 को यूपी बोर्ड 12वीं क्लास का पेपर लीक होने से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है. हर तरफ इसी की चर्चा की जा रही है. विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड पेपर लीक का यह मामला आगरा में हुआ है. परीक्षा पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर कहा कि सोशल मीडिया पर पेपर की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं. यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले की जांच की जा रही है. इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.
UP Board Paper Leak: व्हॉट्सऐप ग्रुप में आया पेपर
आगरा में द्वितीय पाली की परीक्षा का पेपर व्हॉट्सएप पर भेजकर वायरल किए जाने की खबर है. यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 के बीच आयोजित की जा रही थी. इंटरमीडिएट जीव विज्ञान व गणित का पेपर 3 बजकर 10 मिनट पर भेजा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विनय चौधरी नाम के व्यक्ति ने ऑल प्रिंसिपल्स आगरा नाम के व्हॉट्सएप ग्रुप पर पेपर की फोटो डाली थी. तब तक परीक्षा 1 घंटे 10 मिनट की पूरी हो चुकी थी.
UP Board Paper Leak: मामले पर तुरंत लिया गया एक्शन
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए विनय चौधरी व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. DIOS आगरा को निर्देशित किया गया है कि विनय चौधरी व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाए. आगरा के राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल संयुक्त शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज ने व्हॉट्सएप पर पेपर भेजे जाने की जानकारी दी थी.
UP Board Paper Leak: यहां करें नकल की शिकायत
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं. बोर्ड परीक्षा के संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों को चिह्नित किया गया है. बोर्ड ने क्षेत्रीय केंद्रों के साथ ही लखनऊ में शिक्षा निदेशालय व प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय समेत प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों में कमांड और कंट्रोल रूप स्थापित किए हैं. पेपर लीक व नकल की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
11 मार्च से है परीक्षा, इस बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
सीयूईटी परीक्षा देने वाले हैं? इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो बर्बाद होगा साल
.
Tags: UP Board, UP Board Exam, UP Board Paper Leak
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 15:54 IST