02
सर्जन मूर्ति के मुताबिक, कई रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका में 95 फीसदी टीनएजर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इनमें से भी 40 फीसदी टीनएजर्स हर समय सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं. उनके मुताबिक, सोशल मीडिया उनकी नींद पर बुरा असर डालता है. यही नहीं, इससे उनका आत्मविश्वास हिल रहा है. उनके खाने-पीने के तरीकों पर भी खराब असर पड़ रहा है. उनका कहना है कि जो टीनएजर्स हर दिन 3 घंटे से ज्यादा सोशल मीडिया पर बिताते हैं, उनकी मेंटल हेल्थ बिगड़ने का खतरा ज्यादा है.