Home Life Style स्किन की करनी है खास देखभाल, शहनाज हुसैन के 5 ब्यूटी टिप्स करें ट्राई, चुटकियों में आएगा चेहरे पर निखार

स्किन की करनी है खास देखभाल, शहनाज हुसैन के 5 ब्यूटी टिप्स करें ट्राई, चुटकियों में आएगा चेहरे पर निखार

0
स्किन की करनी है खास देखभाल, शहनाज हुसैन के 5 ब्यूटी टिप्स करें ट्राई, चुटकियों में आएगा चेहरे पर निखार

[ad_1]

हाइलाइट्स

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो दही और टमाटर का मास्क ट्राई कर सकती हैं.
स्किन को पिंपल फ्री बनाने के लिए नीम और चंदन का मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं.

Shahnaz Husain Skin Care Tips: स्किन केयर की बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है शहनाज हुसैन का, जो एक फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट हैं. उनके स्किन केयर टिप्स भी महिलाओं के बीच खासा फेमस हैं, जिनका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल (Skin Care) के लिए बेझिझक किया जाता है. अगर आप भी शहनाज हुसैन के बेहतरीन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना चाहती हैं तो यहां से आइडियाज ले सकती हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको शहनाज हुसैन के कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग और बेदाग बना सकते हैं. आइए मेकअपएंडब्यूटी डॉट कॉम में छपी एक खबर के अनुसार, जानते हैं शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स के बारे में.

लेमन और शहद थेरेपी
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के लेमन और शहद के पुराने नुस्खे को फॉलो कर सकती हैं. इसके लिए आप शहद और नींबू के रस को बराबर की मात्रा में मिक्स करके मिक्सचर तैयार लें. फिर इसको फेस पैक की तरह चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: गर्मी में करनी है त्वचा की खास देखभाल, ट्राई करें टमैटो आइस क्यूब, चुटकियों में आएगा चेहरे पर निखार

दही और हल्दी फेस पैक
मुंहासे और ऑयली स्किन वाली महिलाएं चमकदार और निखरी त्वचा पाने के लिए दही और हल्दी का फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप दो चम्मच दही में एक चम्मच हल्दी पाउडर को डालकर अच्छी तरीके से मिक्स कर लें. अब इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और सूख जाने पर ठंडे पानी से साफ कर लें.

नीम और चंदन का मास्क
स्किन को ग्लोइंग और पिंपल फ्री बनाने के लिए आप नीम और चंदन का मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप ताजा नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें दो चम्मच चंदन पाउडर एड करें और अच्छी तरीके से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दें. जब ये सूख जाये तो ठंडे पानी से धो लें.

ग्लिसरीन और रोज वॉटर
ग्लिसरीन और गुलाबजल भी स्किन केयर में अच्छी भूमिका निभाता है. ऐसे में इसका इस्तेमाल करने के लिए 100 मिलीलीटर गुलाबजल में एक चम्मच ग्लिसरीन एड करें. अब इसको अच्छी तरह से मिलाकर फेस पर कॉटन बॉल की मदद से लगाएं. फिर इसे रात भर के लिए फेस पर लगा छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से मुंह धो लें.

ये भी पढ़ें: सन टैनिंग ने छीन लिया है स्किन का निखार, 8 घरेलू तरीकों की लें मदद, मिनटों में दमक उठेगी त्वचा

दही और टमाटर का मास्क
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो चमकती त्वचा पाने के लिए आप दही और टमाटर का मास्क ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आधा कप दही लें और उसमें थोड़ा सा टमाटर का रस डालें अगर चाहें तो इसमें नींबू का जूस भी डाल सकती हैं. अब इनको अच्छी तरीके से मिक्स करके चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए फेस की मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो लें.

Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care

[ad_2]

Source link