[ad_1]
हाइलाइट्स
तिल के एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को फ्रेश और क्लीन बनाते हैं.
तिल में मौजूद यूवी फिल्टर त्वचा को सनटेन और सनबर्न से बचाते हैं.
Skin Care: सुंदर और बेदाग त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है. स्किन ब्यूटी को मेंटेन करने के लिए किचन में उपयोग होने वाला तिल एक रामबाण उपाय हो सकता है. अक्सर तिल और तिल का तेल घरों में काम आता रहता है. तिल एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई का बेहतरीन सोर्स है जो स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाता है. तिल का तेल ओमेगा 6, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन और विटामिन बी का भी अच्छा सोर्स है.
तिल में मौजूद न्यूट्रिएंट्स पूरी बॉडी को अलग अलग हेल्थ बेनिफिट्स देने के साथ ही त्वचा और बालों को भी स्वस्थ बनाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं, तिल के स्किन बेनिफिट्स और इस्तेमाल का तरीका:
तिल से होने वाले बेहतरीन स्किन बेनिफिट्स
तिल से करें त्वचा की सफाई
स्टाइलक्रेज के मुताबिक आधा कप तिल का तेल और एप्पल साइडर विनेगर को ¼ पानी में मिलाकर स्किन डिटॉक्स के लिए एक बेहतरीन ट्रीटमेंट तैयार किया जा सकता है. चेहरे से ऑयल सॉल्युबल टॉक्सिंस को निकालने के लिए हर रात चेहरा धोकर इसे इस्तेमाल करें और ठंडे पानी या साबुन से धो लें.
तिल से करें त्वचा को हील
तिल का तेल त्वचा को हील करने लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. ये एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरा होने के साथ ही स्किन पैथोजेंस से मुक्ति दिलाने में भी कारगर है. यीस्ट इन्फेक्शन से बचने के लिए, गर्म पानी के साथ तिल के तेल को मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
फटी एड़ियों से पाएं निजात
पैर दिन भर मौसम की मार झेलते हैं, ऐसे में एड़ियां फटना आम समस्या बन चुकी है. इससे बचने के लिए हर रात पांव में तिल का तेल लगाकर सोएं, ध्यान रहे कि पैर कॉटन सॉक्स से ढके हुए रहें.
सनबर्न से करें बचाव
त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए तिल का तेल असरदार उपाय हो सकता है. धूप में निकलने से पहले या आने के बाद भी तिल का तेल चेहरे पर लगाने से स्किन का बचाव होता है.
ग्लोइंग स्किन के लिए तिल
चेहरे पर तिल के तेल की मसाज करें और चावल या बेसन से स्क्रब कर इसे हल्के गर्म पानी से धो लें. ये त्वचा को मुलायम बनाता है और स्किन पोर्स को भी बड़ा होने से रोकता है. ये स्किन की छोटी-मोटी चोट का भी अच्छा इलाज हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 10:11 IST
[ad_2]
Source link