व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए फल बहुत महत्वपूर्ण होते है। फल हर तरह से आपकी सेहत को अच्छा बनाने में सहायक होते है, फिर चाहें आप उन्हें खा कर उनका पोषण लेते है या उसको किसी अन्य तरीके से प्रयोग करके।
वहीं, कीवी भी उन सुपरफ्रूट्स में आता हैं जिनके अनगिनत फायदे हैं। कीवी को खाने से साथ-साथ आप फेसपैक के रूप में भी प्रयोग कर सकते है। कीवी का प्रयोग आपकी स्किन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – स्किन पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो, तो चेहरे पर लगाएं घर का बना कीवी फेसपैक, तरीका हम बता रहे हैं
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।