दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह गुस्से में नजर आ रही हैं और फोन पर कह रही हैं कि स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द कीजिए. उन्होंने मंगलवार को शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देश दिया कि क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन को सचिवालय बुलाया जाए. उन्हें मैसेज दें कि उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है.