Home World स्कूल में बच्चों को दिया अश्लील होमवर्क, आपत्तिजनक विषय पर लिखने को कहा लेख! टीचर पर निकला मां-बाप का गुस्सा

स्कूल में बच्चों को दिया अश्लील होमवर्क, आपत्तिजनक विषय पर लिखने को कहा लेख! टीचर पर निकला मां-बाप का गुस्सा

0
स्कूल में बच्चों को दिया अश्लील होमवर्क, आपत्तिजनक विषय पर लिखने को कहा लेख! टीचर पर निकला मां-बाप का गुस्सा

[ad_1]

स्कूल को हमेशा से एक मंदिर समझा जाता है जहां बच्चे ज्ञान की बातें सीखने जाते हैं. माता-पिता को भी स्कूल, उसके तरीकों और प्रशासन पर इतना भरोसा होता है कि वो कभी स्कूल की बातों पर सवाल नहीं खड़े करते. पर जब स्कूल में टीचर ही आपत्तिजनक बातें छोटे बच्चों को सिखाने लग जाए तो क्या होगा! हाल ही में अमेरिका के एक स्कूल में ऐसी घटना देखने को मिली जिसने सभी को चौंका दिया. एक स्कूल में बच्चों को अश्लील (Vulgar homework given to high school students) विषय पर लेख लिखने को कहा गया जिसे देखकर मां-बाप के होश उड़ गए और उन्होंने टीचर पर सारा गुस्सा निकाला.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के ऑरिगॉन राज्य में यूजीन (Eugene, Oregon) नाम का एक शहर है. इस शहर में चर्चिल हाई स्कूल (Churchill High School) हाल के दिनों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण है इस स्कूल में बच्चों को दिया गया एक होमवर्क (inappropriate assignment given to kids). स्कूली बच्चों को जो भी असाइनमेंट या होमवर्क दिए जाते हैं, वो उनकी उम्र, समझ और तजुर्बों के हिसाब से होते हैं. पर यहां बच्चों को अश्लील होमवर्क देकर विवाद खड़ा हो गया है.

बच्चों को दिया आपत्तिजनक असाइनमेंट
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक फोटो में असाइनमेंट लिखा है जिसमें बच्चों से कहा गया है कि वो अपनी रोमांटिक फैंटसी पर एक लेख लिखें. ये शॉर्ट स्टोरी के रूप में लिखा लेख होगा जिसमें छात्र शारीरिक संबंध या अन्य प्रकार की अश्लील चीजों का जिक्र नहीं कर सकते, वो सिर्फ रोमांटिक कैंडल, म्यूजिक, या अन्य तरह की चीजों का जिक्र अपनी कहानी में कर सकते हैं. इस कहानी के जरिए उन्हें ये दर्शाना था कि बिना संबंध बनाए भी रोमांस किया जा सकता है.

भड़के माता-पिता
बच्चों के लिए ऐसे असाइनमेंट देखकर माता-पिता भी आगबबूला हो गए. ऑरिगॉन लाइव से बात करते हुए कैथरीन रॉजर्स नाम की एक मां ने कहा कि टीचर, कर्क मिलर ने जो असाइनमेंट दिया है वो बच्चों को शर्मिंदा करने वाला, डराने वाला और उनको घिनौना मेहसूस करवाने वाला है. कैथरीन ने कहा कि ऐसे सिलेबस बनाने से पहले जिला प्रशासन इनका अधय्यन करता है, तो उन्होंने इसे पहले क्यों नहीं पढ़ा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पढ़ा था तो इसे लागू कैसे होने दिया. स्कूल ने सिलेबस से इस असाइनमेंट को तो हटा लिया है पर इससे पहले भी ऐसे कुछ असाइनमेंट दिए जा चुके हैं जो काफी आपत्तिजनक रहे हैं. जब स्कूल की इज्जत की बात आ गई तब स्कूल की प्रिंसिपल ने माता-पिता को एक लेटर भेजा जिसमें लिखा था कि वो सिर्फ करिकुलम को फॉलो कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ये एक हेल्थ करिकुलम है जिसके तहत छात्रों को ऐसे असाइनमेंट दिए जा रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

[ad_2]

Source link