ऐप पर पढ़ें
Case Against Headmaster under POCSO Act: गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा के साथ क्लास में ही छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के पिता के तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिलुआताल इलाके के एक गांव की रहने वाली छात्रा के पिता चिलुआताल थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी 13 साल की बेटी कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती है। वह हमेशा की तरह 7 अक्टूबर को भी पढ़ने स्कूल गई थी। आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर धर्मवीर यादव ने कक्षा में मेरी बच्ची के साथ छेड़खानी की है। बच्ची ने घर आकर परिवारीजनों ने घटना के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
उधर बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह से ने बताया कि इसकी जांच बीईओ को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर, ग्रामीणों से पता चला है कि आरोपी अध्यापक इसके पहले भी कई और छात्राओं से भी गंदी हरकत कर चुका है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शिक्षक पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।