Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeLife Styleस्टड पहनें या हूप, अगर आप हो जाते हैं कंफ्यूज तो अपने...

स्टड पहनें या हूप, अगर आप हो जाते हैं कंफ्यूज तो अपने चेहरे की शेप के हिसाब से चुनें परफेक्ट इयररिंग्स


Last Updated:

फैशन कंफर्ट का दूसरा नाम है लेकिन इसे अपनी पर्सनैलिटी और लुक्स के हिसाब से ही करना चाहिए. जिस तरह से ड्रेस का सिलेक्शन करने के दौरान बॉडी शेप और स्किन टोन का ध्यान रखा जाता है. ठीक इसी तरह इयररिंग को चुनने से प…और पढ़ें

स्टड और ड्रॉप इयररिंग्स को किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते हैं (Image-Canva)

Choose earring according to face shape: स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए हर व्यक्ति अपनी ड्रेस का सिलेक्शन बहुत सोच-समझकर करता है. सेलिब्रिटी भी अपनी लुक्स के हिसाब से ड्रेस, जूलरी और एक्सेसरी को चुनते हैं. इयररिंग भी फैशन का अहम हिस्सा हैं. इन्हें चुनते समय इनके डिजाइन पर नहीं बल्कि अपने चेहरे के आकार पर ध्यान देना चाहिए. हर किसी के चेहरे की शेप अलग-अलग होती है और उसी हिसाब से इयररिंग्स पहनने चाहिए.

चेहरे की शेप को समझें
चेहरे की शेप 5 तरह की होती है. ओवल चेहरा अंडाकार होता है. इसमें माथा ज्यादा चौड़ा नहीं होता और चिन गोल होती है. वहीं राउंड फेस गोल होता है. स्क्वायर फेस में माथा और चिन एक जैसी होती है. चेहरा चौकोर दिखता है. ट्राइंगल चेहरे में माथा पतला और जॉ लाइन चौड़ी होती है. हार्ट शेप फेस दिल की तरह दिखता है. इसमें माथा चीकबोन से ज्यादा चौड़ा होता है. 

ओवल और हार्ट शेप चेहरे पर स्टड लगे परफेक्ट
जिन लोगों का अंडाकार यानी ओवल चेहरा होता है, उन पर हूप, स्टड या ट्राएंगल शेप के इयररिंग अच्छे लगते हैं. स्टड इयररिंग्स बेहद छोटे होते हैं. यह मोती, स्टोन या मेटल से बने होते हैं जो दिखने में क्लासी लगते हैं. इन्हें हर रोज पहना जा सकता है. हूप इयररिंग्स लटकने वाले होते हैं. हार्ट शेप चेहरे की बात करें तो उन पर भी स्टड इयररिंग और ओवल शेप हूप इयररिंग्स परफेक्ट लगते हैं. 

राउंड फेस के लिए ड्रॉप इयररिंग्स
गोल चेहरा दिखने में अट्रैक्टिव लगता है लेकिन इस तरह के चेहरे पर फैट भी दिखता है, भले ही वह व्यक्ति पतला ही क्यों ना हो, इसलिए ऐसे चेहरे पर ड्रॉप इयररिंग अच्छे लगते हैं. यह लंबे लेकिन लटकने वाले होते हैं. इसमें सिंगल स्ट्रिंग या चेन नीचे  लटकती है और सबसे बॉटम में मोती होता है. इससे चेहरा लंबा लगता है. 

लंबे गोल इयररिंग हैं बेस्ट
जिन लोगों के चेहरे की शेप स्क्वेयर होती है, उन पर मीडियम साइज के लंबे गोल या ओवल शेप के इयररिंग बेस्ट लगते हैं. इन इयररिंग्स से इल्यूजन क्रिएट होता है और चौकोर चेहरा अंडाकार जैसा दिखने लगता है. 

ट्राएंगल शेप वाले इन डिजाइनों को पहनें
जिनका चेहरा ट्राइंगल होता है, उन पर हूप्स और छोटे ड्रॉप या टीयरड्रॉप इयररिंग अच्छे लगते हैं. हूप इयररिंग्स जहां लटककर स्टाइलिश लुक देते हैं, वहीं छोटी बूंद के आकार के ड्रॉप या टीयरड्रॉप ईयररिंग पर्सनैलिटी को एलीट और क्लासी लुक देते हैं. इन इयररिंग्स को इंडियन या वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है. 

homelifestyle

स्टड पहनें या हूप, हो जाते हैं कंफ्यूज तो फेस की शेप के हिसाब से चुनें इयररिंग



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments