हाइलाइट्स
अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो टेक्सचर को समझना शुरू कर दें.
वैसे कपड़ों पर इनवेस्ट करें जो टिकाऊ हों और उन्हें तरह तरह से कैरी किया जा सके.
Tips To Look Stylish: विंटर की खासियत है कि इस मौसम में आप तरह तरह के स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं. ऑफिस से लेकर दोस्तों के बीच मौज मस्ती के दौरान भी आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और अपना एक अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. लेकिन कई महिलाओं की समस्या होती है कि वे महंगे से महंगे ड्रेस में भी स्टाइलिश नहीं दिखतीं. दरअसल इसकी कुछ खास वजह हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपना एक स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो स्टाइल ब्लॉगर किन्नरी जैन के बताए इन 5 नियमों को अपने डेली फैशन में फॉलो करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 20:18 IST