Home National स्‍टेशन पर रखे बैग में हो रही थी हलचल, RPF के खोलते छिटककर बाहर आए

स्‍टेशन पर रखे बैग में हो रही थी हलचल, RPF के खोलते छिटककर बाहर आए

0
स्‍टेशन पर रखे बैग में हो रही थी हलचल, RPF के खोलते छिटककर बाहर आए

[ad_1]

Last Updated:

Indian Railways- सिल्‍चर स्‍टेशन पर प्‍लेटफार्म पर तीन बैग लावारिस रखे हुए थे. इन बैग पर हलचल हो रही थी. आरपीएफ के जवान इन बैग के करीब गए ओर चेन खोली. इसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना आला अफसरों को दी गयी.

स्‍टेशन पर रखे बैग में हो रही थी हलचल, RPF के खोलते छिटककर बाहर आए

सांकेतिक फोटो

नई दिल्‍ली. स्‍टेशन पर ट्रेनों का आना जाना लगा था. यात्री उतर रहे थे और चढ़ रहे थे. आरपीएफ के जवान स्‍टेशन पर ट्रेनों के आने और जाने के समय लगातार प्‍लेटफार्म पर गश्‍त कर रहे थे. बार बार उनकी प्‍लेटफार्म पर नंबर एक पर पड़े काले बैगों पर पड़ती, लेकिन उन्‍हें लगता कि किसी यात्री के होंगे, इसलिए आगे बढ़ जाते थे. जब कई घंटे तक इन्‍हें कोई उठाने नहीं आया तो जवान पास गए. इन बैग में हलचल हो रही थी. इनको खोलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए.

रेलवे के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने सिलचर रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत काफी संख्‍या में तमाम अपराधी पकड़े जा चुके हैं. इससे अपराधों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिल रही है. इसमें कई शातिर अपराधी भी पकड़े जा चुके हैं और मोबाइल चोर भी शिकंजे में आ चुके हैं. इनसे काफी माल की रिकवारी भी हो चुकी है.

रेलवे के अनुसार जीआरपी के जवान सामान्‍य जांच पर थे. प्‍लेटफार्म नंबर एक पर तीन लावारिस बैग पड़े. ये बैग कई घंटों तक एक ही स्‍थान पर पड़े रहे. आरपीएफ जवानों को शक हुआ तो इन बैग के पास पहुंचे तो देखा तो बैग में हलचल हो र‍ही थी. यह देखकर जवानों ने झट से तीनों बैग कब्‍जे में लिया और चारों ओर से घेर कर तलाशी शुरू की. बैग की चेन खोलते ही अंदर से जिंदा मेढक निकलकर बाहर आने लगे. काफी संख्‍या में मेढक बाहर आ गए. इस तरह करीब 450 जिंदा मेढक इन बैगों में भरे थे. मामले को तुरंत आला अफसर और वाइल्डलाइफ डिवीजन के डीएफओ को दी गयी. मेढकों को वाइल्डलाइफ को सौंप दिया गया.

homenation

स्‍टेशन पर रखे बैग में हो रही थी हलचल, RPF के खोलते छिटककर बाहर आए

[ad_2]

Source link