Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetस्टॉक खत्म होने से पहले उठा लें फायदा: Sony के Smart TV...

स्टॉक खत्म होने से पहले उठा लें फायदा: Sony के Smart TV पर 52,910 रुपये की छूट, घर पर सिनेमा हॉल का मजा


ऐप पर पढ़ें

क्या आप भी लंबे समय से एक बड़े स्मार्ट टीवी को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं और ऐसे टीवी की तलाश में हैं जो आपके बजट में फिट हो और बेहतरीन फीचर्स के साथ आए? तो फिर शायद अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल आपके पसंदीदा टीवी को कम कीमत पर खरीदने का सही मौका है। सोनी इंडिया ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में यूजर्स Sony Bravia X74L TV के 65 इंच वाले साइज़ को 87,990 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। तो चलिए अब आपको डिटेल में बताते हैं इस ऑफर के बारे में:

 

Sony Bravia के 65 इंच पर जबरदस्त छूट 
Sony Bravia X74L मॉडल के 65 इंच स्मार्ट टीवी के साथ आप घर को सिनेमा हॉल बना सकते हैं। सोनी के इस टीवी पर आपको अमेजन 51,910 रुपये की छूट दे रहा है। इसके साथ ही अमेजन इस टीवी पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रहा। बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का अगर आप फायदा उठा पाते हैं तो आप टीवी को और कम कीमत पर खरीद पाएंगे। 

 

ये भी पढ़ें:- अब गदर काटेगा Redmi का ₹6,999 वाला ये पुराना फोन, नया अपडेट देख झूम उठेंगे यूजर्स

 

SBI के क्रेडिट कार्ड से अगर आप EMI पर टीवी को खरीदते हैं तो आपको सीधे 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं पुराने टीवी को एक्सचेंज करने पर 2600 रुपये तक की छूट दी जाएगी। एक्सचेंज छूट आपके पुराने टीवी की कंडीशन पर निर्भर करेगी। 

 

 

Sony Bravia X74L स्मार्ट टीवी की खासियत 
टीवी दो साइज़ में आता है- 55-इंच और 65-इंच। इसमें एक एलईडी डिस्प्ले है जो 4k अल्ट्रा एचडी डिजिटल वीडियो फॉर्मेट, 3840×2160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह Google TV OS पर चलता है और X1 4K प्रोसेसर ग्राफिक प्रोसेसर से लैस है। 

टीवी डॉल्बी ऑडियो साउंड कॉन्फ़िगरेशन के साथ 20 वॉट साउंड आउटपुट प्रदान करता है। यह ब्लूटूथ (A2DP) को सपोर्ट करता है और इसमें बिल्ट-इन Chromecast है। यह Apple AirPlay, Apple Homekit और Alexa के साथ काम करता है।

इस टीवी में Google किड्स केयर मोड है। Google टीवी, तुरंत गेम मोड में टीवी, स्मूथ गेमिंग, ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग, ओपन बैफल स्पीकर और मोशनफ्लो एक्सआर सपोर्ट देता है। इस टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार, सोनी लिव और ज़ी 5 को क्विक एक्सेस करने का मौका मिलेगा।
 

ये भी पढ़ें:- मत चूकना मौका: itel के बाहुबली स्मार्टफोन्स पर मिल रही जबरदस्त छूट, सिर्फ कुछ घंटो की है Sale



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments