Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeBusinessस्प्लिट करने वाली है ये कंपनी, इस ऐलान के बाद से चढ़...

स्प्लिट करने वाली है ये कंपनी, इस ऐलान के बाद से चढ़ रहा स्टॉक


ऐप पर पढ़ें

साल 2022 में कई ऐसी कंपनियां थीं जिन्होंने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। इनमें से एक कंपनी Rajnish Wellness लिमिटेड भी है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले वर्ष 650 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। अब कंपनी इसी महीने स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी स्टॉक को टुकड़ों में बांटेगी।

हाल ही में स्मॉल-कैप कंपनी Rajnish Wellness के निदेशक मंडल ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:2 अनुपात में होगा। मतलब ये है कि पात्र शेयरधारक को एक शेयर के बदले 2 शेयर मिलेंगे। कंपनी ने 10 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया है। 

कंपनी का परफॉर्मेंस: Rajnish Wellness का शेयर 2022 में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। हालांकि, स्टॉक अपने 51.58 रुपये के उच्चतम स्तर से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले छह महीनों में यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक 35 फीसदी तक गिर चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक लगभग ₹4 से बढ़कर ₹30.75 के स्तर पर पहुंच गया है, जो लगभग 650 प्रतिशत का रिटर्न दिखाता है।

बता दें कि यह बीएसई एसएमई स्टॉक जुलाई 2018 में ₹95 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर आया था। एसएमई स्टॉक बीएसई एसएमई एक्सचेंज में ₹100 के स्तर पर सूचीबद्ध हुआ और लिस्टिंग की तारीख यानी 9 जुलाई, 2018 को ₹104.70 के इंट्राडे हाई बनाने के बाद ₹100.15 पर बंद हुआ। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments