Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetस्मार्टफोन की होगी छुट्टी! Apple Vision Pro में 12 कैमरे और सिनेमाहाल...

स्मार्टफोन की होगी छुट्टी! Apple Vision Pro में 12 कैमरे और सिनेमाहाल जितनी डिस्प्ले, ये ही फ्यूचर


ऐपल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने VR हेडसेट Apple Vision Pro को लॉन्च कर दिया है। एक्सपर्ट कापी पहले से अंदेशा जता रहे हैं कि वीआर हेडसेट की एंट्री के बाद स्मार्टफोन की छुट्टी हो सकती है। Apple Vision Pro के लॉन्च के बाद यह अंदेशा सच साबित होते दिख रहा है।Apple Vision Pro की खूबियां

  • ऐपल विजन प्रो में स्मार्टफोन के मुकाबले काफी ज्यादा और इनोवेटिव फीचर्स दिए गए हैं। सबसे पहली बात कि Vision Pro को स्मार्टफोन की तरह जेब में रखकर नहीं चलना पड़ेगा।
  • ऐपल विजन प्रो में 12 कैमरे दिए गए हैं, जो किसी नॉर्मल स्मार्टफोन के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इसमें ट्रू डेप्थ कैमरा, एआर कैमरा, LiDAR स्कैनर दिया गया है।
  • ऐपल विजन प्रो में दो अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की स्क्रीन को सिनेमाहाल जितनी बड़ी किया जा सकेगा।

iphone में ऐसे Download करें BGMI

  • ऐपल विजन प्रो को बनाने में एल्यूमिनियम फ्रेम और लैमिनेटेड ग्लास का यूज किया गया है। इसमें फ्लैक्सिबल और एडजेस्टेबल स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस वीआर हेडसेट में एक बटन दिया गया है, जिससे स्पेटिअल फोटो और वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
  • इसमें ऐपल वॉच लाइक डिजिटल क्राउन दिया गया है, जिससे इमर्सिव डिस्प्ल को एडजेस्ट किया जा सकेगा।
  • ऐपल हेडसेट को Zeiss के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। मतलब इसमें Zeiss कंपनी के लेंस का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें वॉइस कमांड दिया गया है। मतलब आप बोलकर विजन प्रो में सारे कामकाज कर पाएंगे। साथ ही इमसें हैंड जेस्चर और आई साइट फीचर दिया गया है।
  • Apple Vision Pro में फ्री मूवी देख पाएंगे। साथ ही पूरे घर की दीवार पर स्क्रीन को डिस्प्ले किया जा सकेगा। इसमें सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस दिया गया है।
  • इसकी कीमत करीब 2,89,000 रुपये है। यह अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments