ऐप पर पढ़ें
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़ा शेयर बेशक चाइनीज ब्रैंड्स के पास हो लेकिन देसी कंपनियां अब भी अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही हैं। इस साल जून में सामने आया था कि Lava, Karbon और Micromax जैसी भारतीय कंपनियां जल्द नए डिवाइसेज के साथ मार्केट का हिस्सा बनेंगी। लावा ने पहले ही Lava Agni 2 5G लॉन्च किया है और Lava Blaze Pro 5G भी लाने जा रहा है। अब माइक्रोमैक्स की वापसी के संकेत भी मिले हैं।
टेक पब्लिकेशन TheMobileIndia ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स एक बार फिर भारतीय मार्केट में वापसी का मन बना रही है। याद दिला दें, माइक्रोमैक्स ने इससे पहले साल 2020 में एकसाथ दो In-सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए वापसी की थी। पिछले साल अप्रैल में Micromax In 2c लॉन्च के बाद से ही कंपनी कोई नया फोन लेकर नहीं आई है और मार्केट से लगभग गायब हो चुकी है।
कनाडा के सिंगर शुभ के खिलाफ भारतीय ऐप का बड़ा ऐक्शन, कहा- देशविरोधी पोस्ट बर्दाश्त नहीं
₹15000 से सस्ता होगा नया माइक्रोमैक्स फोन
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोमैक्स एक मिडरेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसे 15 हजार रुपये से कम कीमत पर मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस या डिजाइन अभी सामने नहीं आया है लेकिन इसमें MediaTek प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है। चिपसेट के लिए माइक्रोमैक्स की Qualcomm और MediaTek दोनों से बात चल रही थी लेकिन Qualcomm के साथ डील नहीं हो सकी है।
हो सकता है कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन
पब्लिकेशन ने सोर्स के हवाले से बताया है कि ब्रैंड की कोशिश पहले यह फोन इस साल दिसंबर में लॉन्च करने की थी लेकिन अब तक चिपसेट ऑर्डर ना किए जाने के चलते यह फोन अगले साल फरवरी या मार्च महीने में आ सकता है। इस देरी की वजह चाइनीज न्यू ईयर बताई जा रही है, जो अगले साल 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। साल 2024 में लॉन्च होने के चलते यह माइक्रोमैक्स का पहला 5G स्मार्टफोन भी हो सकता है।
तीन महीने के अंदर 10 लाख लोगों ने खरीदा यह स्मार्टफोन, Realme की चांदी
मजेदार बात यह है कि इससे पहले In-सीरीज के फोन्स लॉन्च करते वक्त कंपनी ने ‘चीनी कम’ टैगलाइन के साथ ग्राहकों से भारत में बने स्मार्टफोन खरीदने की अपील की थी लेकिन यह चाइनीज मैन्युफैक्चरर्स और पार्टनर्स पर अपनी निर्भरता कम नहीं कर पाई है। देखना होगा कि नए फोन को इसी टैगलाइन के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा या फिर कंपनी अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने वाली है।