ऐप पर पढ़ें
ChatGPT Android App Now Available in India: चैटजीपीटी (ChatGPT) अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी आ गया है। ऐप का एंड्रॉयड वर्जन भारत में रोलआउट हो गया है। ओपनएआई अगले सप्ताह में और अधिक देशों में ऐप का विस्तार करने पर विचार कर रहा है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी चैटजीपीटी ऐप फ्री में उपलब्ध है, लेकिन ओपनएआई का बेहतर मॉडल जीपीटी-4 यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन लिया जायेगा।
क्यों करना शाम तक का इंतज़ार! लॉन्च से पहले सामने आई Samsung के फोल्डेबल फोन की कीमत
चैटजीपीटी एंड्रॉयड ऐप भारत में Google Play स्टोर के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और एंड्रॉयड 6.0 या उसके बाद के संस्करण पर चलने वाले स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है। भारत के अलावा, ऐप अब अमेरिका, बांग्लादेश और ब्राजील में लाइव है।
Android स्मार्टफोन यूजर्स ChatGPT App कैसे डाउनलोड करें
जिन लोगों ने ऐप के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया है यूजर्स को केवल स्टोर से ऐप को अपडेट करना होगा। वहीं जिन लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे Google Play स्टोर पर जा सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसका साइज 6MB है। डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस:
Twitter और Threads को टक्कर देने के लिए नया टेक्स्ट-बेस्ड ऐप ला रहा TikTok, जानें कितना है अलग
- Google Play स्टोर के ChatGPT एंड्रॉयड ऐप पेज पर जाएं।
- इंस्टॉल बटन पर टैप करें और ऐप के डाउनलोड और इंस्टॉल होने का इंतजार करें।
- यदि आप पहले से साइन इन नहीं हैं, तो ऐप खोलें और अनुरोध किए जाने पर अपनी Google आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- अन्य यूजर्स मौजूदा क्रेडेंशियल दर्ज कर सकते हैं।
- एक बार यह हो जाने पर आप चैटजीपीटी के डेस्कटॉप संस्करण पर उपलब्ध सभी सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं। एंड्रॉयड ऐप चैट हिस्ट्री और सिंकिंग सपोर्ट के साथ आता है।