[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple हमेशा बेहतरीन इनोवेशंस करती रही है और अब इसके अगले नए प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक्स की मानें तो Apple वियरेबल सेगमेंट में अपना अगला नया प्रोडक्ट जल्द पेश कर सकता है, जो कोई स्मार्टवॉच या ऑडियो वियरेबल नहीं बल्कि एक Smart Ring होगा। इस रिंग को उंगली पर पहनने भर से सेहत का हाल पता चलेगा।
ऐपल पहला ब्रैंड नहीं है, जो स्मार्ट रिंग का आइडिया लेकर आया है। इससे पहले ही boAt और Noise जैसे वियरेबल ब्रैंड्स स्मार्ट रिंग्स मार्केट में उतार चुके हैं। मौजूदा स्मार्ट रिंग्स प्रीमियम सेगमेंट में आए हैं और इनमें हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung भी जल्द Galaxy Ring लॉन्च कर सकता है, जिससे जुड़े लीक्स सामने आए हैं।
एकसाथ पांच आईफोन लॉन्च करेगा Apple, बड़ा खुलासा; सबकी कीमत भी लीक
Apple Ring में होगा टच डिस्प्ले
मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ऐपल की ओर से इसकी पहली Smart Ring का पेटेंट फाइल किया गया है। इस डॉक्यूमेंट से पता चला है कि Apple Smart Ring में टच-स्क्रीन डिस्प्ले के अलावा एक्सेलेरोमीटर्स, जायरोस्कोप और हार्ट-रेट सेंसर मिल सकते हैं। इसके अलावा इस रिंग को iPhone से कनेक्ट करने के लिए शॉर्ट-रेंज वायरलेस कम्युनिकेशन सपोर्ट भी इसका हिस्सा बन सकता है।
टेक कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अपने स्मार्ट रिंग में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जुड़ा एक पेटेंट भी US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में फाइल किया था।
Apple iPhone 15 Pro पर 10,000 रुपये की छूट; 15 Pro Max मॉडल भी 14,000 रुपये सस्ता
फिलहाल करना होगा इंतजार
पेटेंट फाइल करने का मतलब यह नहीं है कि ऐपल ने इस डिवाइस पर काम तुरंत शुरू कर दिया है। पेटेंट लेना किसी भी प्रोडक्ट डिवेलपमेंट का शुरुआती चरण होता है और हर पेटेंट पर आधारित प्रोडक्ट मार्केट में लाया जाए, यह भी जरूरी नहीं है। वैसे लीक्स की मानें तो Samsung Galaxy Ring को टक्कर देने के लिए इस साल के आखिर तक ऐपल भी अपनी स्मार्ट रिंग पेश कर सकता है।
[ad_2]
Source link