Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeLife Styleस्मार्ट फैशन की असली पहचान, Sustainable Clothing Brands, हर कपड़े में मिलेगा...

स्मार्ट फैशन की असली पहचान, Sustainable Clothing Brands, हर कपड़े में मिलेगा नया स्टाइल और आराम


Sustainable Clothing Brands: सस्टेनेबल फैशन अब केवल मिलेनियल्स का कोई ट्रेंड नहीं रह गया है, बल्कि ये फैशन इंडस्ट्री का भविष्य बनता जा रहा है. भारत में कई ऐसे सस्टेनेबल फैशन ब्रांड्स सामने आ रहे हैं जो पर्यावरण सुरक्षा और जागरुकता को बढ़ावा देते हुए ईको फ्रेंडली कपड़े बना रहे हैं. इन कपड़ों का स्टाइल और डिजाइन कहीं से भी फास्ट फैशन से खराब नहीं है. सभी ब्रांड्स में आपको लेटेस्ट Fashion ट्रेंड के हिसाब से आउटफिट्स मिलेंगे और इन कपड़ों को आप कई तरीके से स्टाइल कर सकते हैं. तो आइए इन शानदार सस्टेनेबल फैशन ब्रांड्स के बारे में जानते हैं. 

फैशन वर्ल्ड में हुआ Cigarette Pants For Women का कमबैक, Gen Z लड़कियां कर रही इन्हें खूब पसंद

Sustainable Clothing Brands: एथिकल फैशन का नया ट्रेंड

सेलेब्रिटीज से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वाले लोग तक, अब ज्यादा से ज्यादा लोग ईको-फ्रेंडली और एथिकल फैशन को अपना रहे हैं. भले ही फास्ट फैशन का क्रेज अभी भी बना हुआ है, लेकिन अब लोग इसके नुकसानों के बारे में खुलकर बात करने लगे हैं, जो पहले शायद नजरअंदाज हो जाते थे. आप भी एक सस्टेनेबल लाइफस्टाइल की तरफ बढ़ना चाहते हैं, तो Earth Day 2025 पर भारत के इन टॉप सस्टेनेबल फैशन ब्रांड्स को ट्राय कर सकते हैं. ये ब्रांड्स फैशन की दुनिया में एक पॉजिटिव बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं और फास्ट फैशन के कारण होने वाले नुकसान के खिलाफ खड़े हैं. 

1. B Label (बॉम्बे हेम्प कंपनी)

ये एक एग्रो-बेस्ड ब्रांड है जो इंडिया में सस्टेनेबल लिविंग को एक नई दिशा दे रहा है. इनका फोकस हेम्प यानी भांग के फाइबर से बने कपड़ों पर है. बी लेबल की कलेक्शन सिंपल, मिनिमल और रोजाना पहनने लायक होती है. इनके कपड़े केवल फैशनेबल ही नहीं बल्कि एनवायरनमेंट-फ्रेंडली भी होते हैं, जैसे कि UV प्रोटेक्शन, मोल्ड-रेजिस्टेंस, और इनकी सॉफ्टनेस भी कमाल की होती है. 

2. No Nasties (नो नास्टीज)

No Nasties
आप 100% ऑर्गेनिक कॉटन और वीगन फैशन की तलाश में हैं, तो नो नास्टीज फैशन ब्रांड आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है. ये Sustainable Fashion Brands In India अपने सारे प्रोडक्ट्स भारत में ही बनाता है और अपने सभी कपड़ों के लिए फेयर ट्रेड फैक्ट्री का इस्तेमाल करता है. नो नास्टीज ने ‘ग्रीन स्टोरी’ नाम की एक थर्ड पार्टी प्लैटफॉर्म को हायर किया है जो इनके प्रोडक्ट्स की पूरी सप्लाई चेन और कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करता है. इनका उद्देश्य क्लाइमेट पॉजिटिव फैशन बनाना है, और इसके लिए ये वनों की रक्षा. सोलर और विंड एनर्जी में इनवेस्ट करते हैं. 

3. Aastey (आस्ते)

Aastey

यह ब्रांड इनदिनों भारत में सस्टेनेबल फैशन की दुनिया में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. आस्ते फैब्रिक, फंक्शन, फिट और फॉर्म इन चार F’s को ध्यान में रखते हुए एथलीजर वियर डिजाइन करता है. ये आउटफिट्स स्टाइलिश और ईको-फ्रेंडली होते हैं. ये Sustainable Clothing Brands क्लाम्स (क्लाइमेट फाइनेंस कंपनी) के साथ मिलकर अपने कार्बन फुटप्रिंट को न्यूट्रल बनाता है और सस्टेनेबल व साइज-इन्क्लूसिव वियर पर ध्यान देता है. 

यह भी पढ़ें: अपसाइकल्ड क्लोदिंग ट्रेंड क्या है? Earth Day 2025 पर जानें इसका महत्व

4. MixMitti (मिक्स मिट्टी)

 MixMitti

शिवांगी बाजपेई द्वारा शुरू किया गया ये ब्रांड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और टेक्सटाइल डिजाइन का अनोखा कॉम्बिनेशन है. ये ब्रांड बैग्स, नोटबुक्स और दूसरे एक्सेसरीज बनाता है, और इनकी कमाई का एक हिस्सा वाइल्डलाइफ और नेचुरल हैबिटैट्स की सुरक्षा के लिए जाता है. मिक्स मिट्टी का उद्देश्य अपने फैशन के जरिए अवेयरनेस फैलाना व क्रुएल्टी फ्री, हैंडक्राफ्टेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना है. 

5. Doodlage (डुडलेज)

Doodlage CLOTHES

डुडलेज ब्रांड अपसाइकल्ड फैब्रिक का कमाल का इस्तेमाल करता है. ये ब्रांड डेडस्टॉक फैब्रिक यानी बचे हुए कपड़ों से खूबसूरत, यंग और स्टाइलिश आउटफिट्स बनाता है. जैसे कि पैचवर्क जैकेट्स, फ्रेश डिजाइन वाले श्रग्स और बहुत कुछ. इनका मिशन है वेस्ट को वियर में बदलना और इस मिशन में ये काफी सक्सेसफुल भी साबित हो रहे हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments