Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeLife Styleस्वाद ऐसा... खाओगे हमेशा, यहां के नॉनवेज के आगे भूल जाएंगे हैदराबादी...

स्वाद ऐसा… खाओगे हमेशा, यहां के नॉनवेज के आगे भूल जाएंगे हैदराबादी बिरयानी


रिया पांडे/दिल्लीः भारत में बिरयानी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. लगभग हर व्यक्ति इससे काफी अच्छी तरह से परिचित होगा. नॉन वेज लवर्स को खासतौर पर हैदराबादी बिरयानी काफी ज्यादा लोकप्रिय है. वहीं, खुशबूदार चावल, मीट, सब्जियों, मसालों से तैयार बिरयानी कई लोगों की पसंदीदा डिश है. अगर आप भी दिल्ली की जान कनॉट प्लेस घूमने आए हैं और आपको यहां कम बजट में बिरयानी और नॉनवेज का स्वाद उठाना है. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जहां आपको स्वाद के साथ बजट फ्रेंडली भी होगी.

यह रेस्टोरेंट कनॉट प्लेस के मोहन सिंह पैलेस में स्थित है, जो कि tpo रेस्टोरेंट के नाम से मशहूर है. वहीं, यहां के संचालक मनीष अरोड़ा ने बताया कि इनका ये रेस्टोरेंट 1960 से चल रहा है. इनकी ये तीसरी पीढ़ी रेस्टोरेंट को चला रही है. इस रेस्टोरेंट की सबसे फेमस डिश की बात करें तो वो बिरयानी है. इसके अलावा यहां पर नॉनवेज के सभी डिश मिल जाएंगी. जैसे की मटर चिकन, कड़ाई चिकन, चिकन कोरमा, मटन मिल जाएगा. यह बिरयानी की कीमत की बात करें, तो चिकन बिरयानी 260 रुपए प्लेट मिल जाएगी. वही, ये रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल है. इस रेस्टोरेंट में सीटिंग अरेंजमेंट में काफी अच्छी दी गई है जहा आप आराम से बैठ कर खा सकते है.

जानें टाइम और लोकेशन

यह दुकान सुबह 11:00 से लेकर रात 11:00 तक खुली रहती हैं. मंगलवार के दिन ये दुकान बंद रहती है. अब इसकी लोकेशन की बात करें तो इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और शिवाजी स्टेडियम है.

Tags: Delhi, Food, Food 18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments