Home Business स्वीडन, कनाडा से उत्तर प्रदेश में आएगा बड़ा निवेश, मिले कई प्रस्ताव

स्वीडन, कनाडा से उत्तर प्रदेश में आएगा बड़ा निवेश, मिले कई प्रस्ताव

0
स्वीडन, कनाडा से उत्तर प्रदेश में आएगा बड़ा निवेश, मिले कई प्रस्ताव

[ad_1]

लखनऊ, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अगले साल फरवरी में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की जोरदार तैयारियों के बीच स्वीडन और कनाडा ने राज्य में व्यापक निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए विभिन्न देशों में मंत्रियों द्वारा किए जा रहे रोडशो और कारोबारी बैठकों के परिणामस्वरूप स्वीडन ने वहां पहुंची राज्य सरकार की टीम को उत्तर प्रदेश में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। स्वीडन की कंपनियां उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी, खुदरा, पर्यटन, कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में निवेश करने को तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कनाडा के वैंकूवर से भी उत्तर प्रदेश को 1,200 करोड़ रुपये के छह समझौता ज्ञापन (एमओयू) मिले हैं। अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में भी राज्य सरकार की टीम की निवेशकों से व्यापक चर्चा हुई है जिसके बाद कई कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर इच्छुक हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का निश्चय किया है। इसके लिए फरवरी, 2023 में राजधानी लखनऊ में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मंत्रियों और अधिकारियों की टीमें विभिन्न देशों में बड़े कारोबारियों से निवेश को लेकर चर्चा कर रही हैं।

[ad_2]

Source link