Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeWorldहंटर बाइडन लैपटॉप केस: सामने आया 2 भारतीय अमेरिकी सांसदों का नाम,...

हंटर बाइडन लैपटॉप केस: सामने आया 2 भारतीय अमेरिकी सांसदों का नाम, एलन मस्क ने किया ‘एक्सपोज’ करने का दावा


हाइलाइट्स

हंटर बाइडन लैपटॉप केस में सामने आया भारतीय मूल के दो अमेरिकी सांसदों का नाम
एलन मस्क ने किया ट्विटर पर पूरे मामले का खुलासा करने का दावा

वाशिंगटन. भारतीय मूल के दो अमेरिकी सांसद रो खन्ना और विजया गड्डे का नाम राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के लैपटॉप से जुड़े विवाद के केंद्र में आ गया है. इस बीच, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस पूरे प्रकरण का खुलासा करेंगे. मस्क ने शुक्रवार को दावा किया था कि हंटर बाइडन के लैपटॉप के बारे में ‘न्यूयार्क पोस्ट’ ने जो विवादास्पद खबर प्रकाशित की थी, उसे ट्विटर ने दबा दिया था. उन्होंने कहा कि अब वह उसका विवरण जारी करेंगे.

एलन मस्क ने यह भी ट्वीट किया कि यह शानदार होगा और इस विषय पर सीधा प्रसारण वाला प्रश्नोत्तर होगा. मालूम हो कि दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति मस्क ने पिछले महीने ही ट्विटर को खरीदा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे को लेकर किया गया था बड़ा दावा

साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रकाशित हुई उक्त खबर में हंटर के लैपटॉप से हासिल किए गए ई-मेल की विषय वस्तु होने का दावा किया गया था. अखबार ने कहा कि उसे यह पता चला है कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने ये ईमेल भेजे थे और ये ईमेल ट्रंप के तत्कालीन निजी वकील रूडी गियुलियानी से हासिल किए गए थे. ट्विटर ने शुरूआत में इस खबर के प्रसार को यह कहते हुए सीमित कर दिया था कि इसके फलस्वरूप विदेशी दुष्प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने अपनी प्रतिक्रिया पर शीघ्र ही अपने कदम पीछे खींच लिए. वहीं, तत्कालीन सीईओ जैक डोरसी ने ‘लिंक’ को बाधित करने के फैसले को ‘अस्वीकार्य’ बताया था.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने फिर चौंकाया! ‘हंटर बाइडेन स्टोरी’ पर ट्विटर के पूर्व अधिकारियों की खोलेंगे पोल

बता दें कि खन्ना डेमोक्रेटिक सांसद हैं और वह हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में सिलिकन वैली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि गड्डे ने ट्विटर के नए मालिक मस्क द्वारा अपनी बर्खास्तगी किए जाने से पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की कानून एवं नीति प्रमुख के रूप में सेवा दी. आरोपों के सिलसिले में, ट्विटर के साथ आंतरिक बातचीत के बारे में लेखक मैट टैब्बी द्वारा जारी सिलसिलेवार ट्वीट में कहा गया है कि 2020 के चुनाव के दौरान सोशल मीडिया मंच ने हंटर के लैपटॉप से जुड़ी खबरों और सूचनाओं को दबा दिया गया. टैब्बी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ऐसा जान पड़ता है कि खन्ना ने हंटर के लैपटॉप पर न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट की ‘लिंक’ तक पहुंच को सीमित करने के ट्विटर के फैसले पर सवाल उठाया था.

खन्ना ने गड्डे से कहा,‘ मैं बाइडन के पूर्ण समर्थक के तौर यह कहता हूं और मानता हूं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. लेकिन अब यह विषय ईमेल से अधिक सेंसरशिप के बारे में हो गया है और यह पहले की तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है.’

Tags: America, Joe Biden, Joe Biden Family



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments