Home World हद कर दी! शख्स ने 4500 से ज्यादा बार ऑफिस में पी सिगरेट, अब निकल गई सारी हेकड़ी, भरेगा लाखों का जुर्माना

हद कर दी! शख्स ने 4500 से ज्यादा बार ऑफिस में पी सिगरेट, अब निकल गई सारी हेकड़ी, भरेगा लाखों का जुर्माना

0
हद कर दी! शख्स ने 4500 से ज्यादा बार ऑफिस में पी सिगरेट, अब निकल गई सारी हेकड़ी, भरेगा लाखों का जुर्माना

[ad_1]

हाइलाइट्स

जापान में सरकारी कर्मचारी ने ऑफिस में 4500 बार सिगरेट पी.
जापान के ओसाका शहर में साल 2019 से काम के दौरान स्मोकिंग पर प्रतिबंध है.
नियम तोड़ने पर शख्स पर 9 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है.

टोक्यो. ऑफिस में काम करने के दौरान कई नियम (Office Rule) होते हैं. कुछ लोग इन नियमों को मानते हैं और कुछ इन नियमों को ताक पर रखे देते हैं और इसे बार-बार तोड़ते हैं. लेकिन क्या हो जब इन नियमों को बार-बार कोई तोड़ रहा हो. जापान (Japan News) में एक ऐसी ही घटना हुई है. जहां सरकारी कर्मचारी ने अपनी नौकरी के दौरान बार-बार एक ही नियम को तोड़ा. लेकिन उस पर ऐसी कार्रवाई हुई कि वह अब इसे फिर से तोड़ने की कोशिश नहीं करेगा.

नेक्स्ट शार्क की एक रिपोर्ट के अनुसार एक जापानी सिविल सेवक पर नौकरी के दौरान 14 सालों में 4,500 से अधिक बार धूम्रपान करने का आरोप लगा है. इसके लिए उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. शख्स को अपनी इस करतूत के लिए लगभग 1.44 मिलियन येन (लगभग 9 लाख रुपये) का जुर्माना देना होगा. 20 मार्च को ओसाका शहर में अधिकारियों ने प्रीफेक्चर के वित्त विभाग में 61 वर्षीय कर्मचारी और उसके दो सहयोगियों पर चेतावनी मिलने के बावजूद ड्यूटी के दौरान धूम्रपान करने के लिए जुर्माना लगाया.

पढ़ें- बच्चे के नाम के लिए शख्स ने ChatGPT का लिया सहारा, तो भड़क गई पत्नी, पति से पूछ लिया ऐसा सवाल कि हो गया बवाल

इस जुर्माने के अलावा अधिकारियों ने छह महीने के लिए कर्मचारियों के वेतन में 10% की कटौती का आदेश दिया है. बता दें कि ओसाका में सरकारी परिसरों में सिगरेट पीने पर पूर्ण प्रतिबंध साल 2008 में लगाया गया था. सरकारी कर्मचारियों को अब काम के घंटों के दौरान धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है, यह प्रतिबंध साल 2019 में शुरू हुआ.

” isDesktop=”true” id=”5845751″ >

तीन कर्मचारियों को पहली बार सितंबर 2022 में उनके सुपरवाइजर द्वारा चेतावनी दी गई थी. दिसंबर 2022 में एक फॉलो अप इंटरव्यू के दौरान तीनों ने कथित तौर पर धूम्रपान न करने के बारे में झूठ बोला. उन्होंने काम के घंटों के दौरान लगभग 355 घंटे और 19 मिनट का समय सिगरेट पीने में बर्बाद किया. कर्मचारियों में से कुछ ने तर्क दिया कि बातचीत के लिए ब्रेक लेना और चाय और नाश्ता करना भी काम के घंटों के दौरान समय बर्बाद करने के रूप में माना जा सकता है.

Tags: Japan, Office, Smoking

[ad_2]

Source link