यरुशलम:
इजराइली अधिकारियों ने कहा है कि उनका देश गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर राफा पर हमला करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहर पर हमला करने के पहले वहां रह रहे लगभग 14 लाख फिलिस्तीनियों में सेे अधिकांश को वहां से निकाला जाएगा।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी के हवाले से बताया कि शहर पर हमला करने के पहले सेना वहां के आम नागिरकों को मध्य गाजा में शरण लेने को प्रेरित करेगी।
उन्होंने कहा कि उनको आवास, भोजन और पानी सहित अन्य बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराई जाएंगी।
हालांकि हगारी ने राफा से लोगों को निकालने या यहां हमले की तारीख नहीं बताई।
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और विभिन्न मानवीय संगठनों ने राफा पर इजराइल के हमले की योजना पर चिंता प्रकट की है। उनका कहना है कि इससे गंभीर मानवीय तबाही होगी।
उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, बुधवार सुबह, इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी का दौरा किया और वहां की स्थिति की समीक्षा की।
राफा में जमीनी आक्रम्रण के संबंध में गैलेंट ने कहा, जल्द ही चीजें सामने होंगी।
गौरतलब है कि इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि सेना राफा पर जमीनी हमला जरूर करेगी। इजराइल का मानना है कि यहां हमास के कुछ आतंकी भूमिगत सुरंगों में छिपे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.