Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeLife Styleहमारे दिमाग का तापमान कितना होता है, ये बाकी शरीर के मुकाबले...

हमारे दिमाग का तापमान कितना होता है, ये बाकी शरीर के मुकाबले ज्‍यादा गर्म होता है या ठंडा?


हाइलाइट्स

इंसानी दिमाग का तापमान दिनभर में कई बार घटता और बढ़ता रहता है.
अगर दिमाग का तापमान घटता-बढ़ता नहीं है तो बुरा संकेत माना जाता है.

Brian Temperature: आपने कभी ना कभी किसी को कहते सुना होगा कि अभी मेरा दिमाग गरम है, मुझसे बात मत करो. ये चेतावनी भी कभी ना कभी मिली होगी कि अभी मेरा दिमाग गरम है, मुझसे दूर रहो वरना पिट जाओगे. आपने कभी सोचा है कि क्‍या वाकई हमारा दिमाग गर्म हो जाता होगा या दूसरे शब्‍दों में कहें तो क्‍या हमारे दिमाग का तापमान बाकी शरीर के मुकाबले बढ़ता या घटता होगा? हाल में इंसान के मस्तिष्‍क पर हुआ शोध तो यही कहता है कि हमारे दिमाग का तापमान दिन में कई बार बढ़ता और घटता है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि हमारे मस्तिष्क में तापमान एक दिन में बहुत बार घटता-बढ़ता है. अगर क्रैनियोसेरेब्रल ट्रॉमा के बाद दिमाग के तापमान का घटना-बढ़ना बंद हो जाता है और ये पूरे दिन एक समान रहता है तो यह बुरा संकेत है. अगर आपका दिमाग पूरी तरह से स्‍वस्‍थ है तो इसका तापमान बाकी शरीर के मुकाबले ज्‍यादा रहना चाहिए. बता दें कि हमारे शरीर का सामान्‍य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस (98.6 डिग्री फॉरेनहाइट) होता है. ज्‍यादातर लोगों को लगता है कि हमारे दिमाग का तापमान भी इतना ही रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें – दुनिया में भीषण गर्मी वाली 10 जगह, दो स्‍थानों का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर गया

दिमाग का औसत तापमान कितना रहता है?
ब्रिटेन के एक शोध समूह की जर्नल ब्रेन में प्रकाशि रिपोर्ट के मुताबिक, स्वस्थ मस्तिष्क बाकी शरीर के मुकाबले काफी गर्म होता है. हमारे दिमाग का औसत तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहता है, जो बाकी शरीर के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं के अध्‍ययन का उद्देश्य इंसानी दिमाग के तापमान को लेकर कई सवालों के जवाब देता है. शोध के मुताबिक, हमारे दिमाग के गहरे हिस्‍सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. अगर इतना ही तापमान शरीर का होता है तो डॉक्‍टर्स बुखार का इलाज शुरू कर देते हैं.

हमारे दिमाग के गहरे हिस्‍सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

कैसे तय किया गया दिमाग का तापमान?
कैंब्रिज में मॉलिक्‍यूलर बायोलॉजी के लिए एमआरसी लैबोरेट्री से नीना रेचोरज़ेक की अगुआई वाली शोध टीम ने 20 और 40 साल की उम्र वाले 40 स्वस्थ वॉलिंटियर्स को भर्ती किया. इसके बाद मैग्‍नेटिक रेसोनेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी (MRS) का इस्‍तेमाल करके सुबह, दोपहर और शाम को सभी भर्ती लोगों के दिमाग के अलग-अलग हिस्‍सों में तापमान की जांच करने के बाद निर्धारित किया कि किस जगह का तापमान कितना रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें – ईसाई धर्म में पादरियों का अंतिम संस्‍कार कैसे होता है, क्‍यों किया गया फादर आलेंगाडन का दाह संस्‍कार?

महिलाओं का दिमाग रहता है ज्‍यादा गर्म
शोधकर्ताओं ने बताया कि अध्‍ययन में शामिल सभी वॉलिंटियर्स के दिमाग के तापमान में दिनभर में 1 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. इसमें दिन के मुकाबले शाम को दिमाग के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, दिमाग में सबसे ज्‍यादा तापमान दोपहर के समय रिकॉर्ड हुआ. शोध में पाया गया कि महिलाओं का दिमाग पुरुषों की तुलना में ज्‍यादा गर्म रहता है. दिमाग के एक हिस्‍से थैलेमस में जहां पुरुषों के मामले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहता है. वहीं, महिलाओं में इस जगह का तापमान 40.90 डिग्री सेल्सियस रहता है. यह औसत से भी ज्‍यादा है. महिलाओं के मस्तिष्क का तापमान पुरुषों की तुलना में औसतन 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है. शोधकर्ताओं को लगता है कि इसका संबंध मासिक धर्म से है.

ये भी पढ़ें – बौद्ध भिक्षुओं के शव के क्‍यों किए जाते हैं टुकड़े, कैसे होता है अंतिम संस्‍कार?

उम्र से भी है दिमाग के तापमान का संबंध
महिलाओं में ऑव्‍यूलेशन के बाद शरीर का तापमान सामान्‍य से अधिक रहता है. शोध में जब इस दौरान दिमाग का तापमान मापा गया तो तापमान सामान्‍य से अधिक पाया गया. वहीं, दिमाग के तापमान का संबंध हमारी उम्र से भी है. शोध रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे हमारे दिमाग का तापमान भी बढ़ता जाता है. दिमाग के गहरे हिस्‍से में तापमान उम्र के साथ ज्‍यादा बढ़ता है. शोधकर्ताओं ने डाटा का इस्‍तेमाल कर दिमाग के तापमान का पहला 4डी मैप बनाया. नीना रेजचोरजे़क के मुताबिक, इस मैप की बहुत ज्‍यादा जरूरत है. टीम ने वॉलिंटियर्स के दिमाग के तापमान के डाटा की तुलना दिमाग की चोट के कारण गहन देखभाल यूनिट में भर्ती 100 से ज्‍यादा रोगियों से की.

Temperature in Human Brain, Temperature of Human Brain, Body Temperature, craniocerebral trauma, healthy brain, Molecular Biology, Health News, menstrual cycle, दिमाग का तापमान, शरीर का तापमान, मॉलिक्‍यूलर बायोलॉजी, हेल्‍थ न्‍यूज, दिमाग का तापमान कितना होता है, हमारे सिर का औसत तापमान कितना होता है, हमारे शरीर का सामान्‍य तापमान कितना होता है

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे हमारे दिमाग का तापमान भी बढ़ता जाता है.

दिमागी चोट के रोगियों का तापमान कितना?
शोधकर्ताओं ने पाया कि दिमागी चोट से जूझ रहे रोगियों के दिमाग का औसतन तापमान स्वस्थ वॉलिंटियर्स के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस कम था. यही नहीं, रोगियों के दिमाग का तापमान में दिनभर में उतार-चढ़ाव का स्‍तर भी स्‍वस्‍थ लोगों के मुकाबले बहुत ज्‍यादा पाया गया. जहां दिनभर में स्‍वस्‍थ लोगों के दिमाग के तापमान में 36.1 डिग्री से लेकर 40.9 डिग्री सेल्सियस तक का उतार चढ़ाव होता है. वहीं, दिमागी चोट के रोगियों में यह उतार चढ़ाव 32.6 और 42.3 डिग्री सेल्सियस के बीच था. हालांकि, 25 फीसदी रोगियों के दिमाग का तापमान दिन भर में स्‍वस्‍थ लोगों के बराबर रहा. अगर उतार-चढ़ाव गायब था, तो मृत्यु का जोखिम बहुत ज्‍यादा बताया गया था.

ये भी पढ़ें – क्‍या है प्‍लेनेटरी अलाइनमेंट, एक कतार में क्‍यों दिखे कई ग्रह, अब कब दिखेगा ऐसा नजारा

तापमान चोटों से उबरने में होता है मददगार
शोधकर्ताओं ने पाया कि हमारे दिमाग का तापमान इंसान की उम्र, लिंग, दिन के समय और क्षेत्रों के मुताबिक बदलता रहता है. शोधकर्ताओं की टीम के मुताबिक, मस्तिष्क के रोजाना घटते-बढ़ते तापमान का संबंध दिमाग में लगी चोटों से उबरने के साथ भी है. इंसान के दिमाग के तापमान में होने वाला बदलाव स्‍वस्‍थ मस्तिष्‍क का भी संकेत हो सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह ​शोध दिमाग से जुड़े रोगों के इलाज में भी मददगार साबित हो सकता है.

Tags: Brain, Health News, New Study, Research



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments