Home World हमास के टॉप लीडर से ईरान के विदेश मंत्री की मुलाकात, जंग में पूर्ण समर्थन का वादा; इजरायल और अमेरिका को चेतावनी

हमास के टॉप लीडर से ईरान के विदेश मंत्री की मुलाकात, जंग में पूर्ण समर्थन का वादा; इजरायल और अमेरिका को चेतावनी

0
हमास के टॉप लीडर से ईरान के विदेश मंत्री की मुलाकात, जंग में पूर्ण समर्थन का वादा; इजरायल और अमेरिका को चेतावनी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

गाजा पट्टी पर इजरायली सेना हमास आतंकियों के ठिकानों पर कहर बनकर टूट रही है। इजरायली सेना ने हमास के सैकड़ों ठिकानों को तबाह कर लिया है। आईडीएफ उत्तरी गाजा इलाके पर कब्जा करने की कोशिश में है। हमास और इजरायल के बीच खूनी संघर्ष में ईरान अभी भी बाज नहीं आ रहा है। ईरान के विदेश मंत्री ने हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानियेह से मुलाकात कर जंग में इजरायल के खिलाफ उसे पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। साथ ही इजरायल और अमेरिका पर जमकर भड़ास निकाली।

इजरायल और फिलिस्तीन के हमास आतंकियों के बीच जंग को एक हफ्ता हो चुका है। इस भयंकर लड़ाई में दोनों खेमों से कम से कम 3600 लोग मारे जा चुके हैं। पिछले शनिवार तड़के हमास ने इजरायली धरती पर रॉकेट से वर्षा की थी। इसके बाद इलाकों में घुसकर जमकर कत्लेआम किया। जवाब में इजरायल भी गाजा पट्टी को कब्रगाह बनाने पर तुला है।

पढ़ें- इजरायली शख्स का दावा-टेस्ला EV ने उसे हमास आतंकियों से बचाया, एलन मस्क का रिएक्शन

इजरायल से तेज होते संघर्ष के बीच हमास ने एक बयान में कहा, हमारे नेता इस्माइल हानियेह ने शनिवार को कतर में ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की, जहां उन्होंने इजरायल में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के घातक हमले पर चर्चा की और समूह के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

हमास के हमले को बताया ऐतिहासिक जीत

कतर की राजधानी दोहा में अपनी बैठक के दौरान, ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने हमास द्वारा इजरायली धरती पर दागे गए रॉकेट को “ऐतिहासिक जीत” बताकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमास ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के कब्जे को झटका दिया है।

पढ़ें- हमास आतंकियों को अपनी जीत नहीं समर्पित कर पाया पाकिस्तान, इजरायली राजदूत ने कसा तंज

इजरायल और अमेरिका को चेतावनी

इससे पहले शनिवार को, ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इज़रायल के “युद्ध अपराध और नरसंहार” को तुरंत नहीं रोका गया, तो “स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है और इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं”।

रॉयटर्स के मुताबिक,  X पर एक पोस्ट में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में तेहरान के मिशन ने लिखा, “यदि इजरायल के युद्ध अपराधों और नरसंहार को तुरंत नहीं रोका गया, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है और दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। इसके जिम्मेदार संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और उन देशों को जाएगा जो परिषद को गतिरोध की ओर ले जा रहे हैं।” 

[ad_2]

Source link